Vicky-Katrina Wedding: क्या इस दिन दुल्हन बनाकर Katrina Kaif को अपने घर लाएंगे Vicky Kaushal? सामने आई फिक्स डेट!
Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ की शादी की तैयारियां इन दिनों जोरों-शोरों से हो रही है. आए दिन इस कपल की शादी से जुड़े नए अपडेट्स सामने आए हैं.
![Vicky-Katrina Wedding: क्या इस दिन दुल्हन बनाकर Katrina Kaif को अपने घर लाएंगे Vicky Kaushal? सामने आई फिक्स डेट! Vicky Kuashal And Katrina Kaif Will Tie The Knot On 9 December, Know Details Here Vicky-Katrina Wedding: क्या इस दिन दुल्हन बनाकर Katrina Kaif को अपने घर लाएंगे Vicky Kaushal? सामने आई फिक्स डेट!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/b717ea2a707f7910ee0874d8681b952c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding Latest Update: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif And Vicky Kaushal) की शादी की खबरें इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है. इस कपल को लेकर दिवाली के बाद से ही कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कबीर खान (Kabir Khan) के घर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने परिवार की मौजूदगी में रोका सेरेमनी पूरा किया. उसके बाद से ही लगातार ये खबर आने लगी कि राजस्थान के सवाई मधोपुर स्थित 700 साल पुराने किले में ये कपल शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कहा जा रहा है कि इनकी शादी की रस्में 7 से 9 दिसंबर के बीच होगी.
ताजा खबर ये है कि विक्की और कैट की शादी की तारीख पक्की हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 9 दिसंबर को विक्की और कैट शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ये भी दावा किया जा रहा है कि इस कपल की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है. विक्की और कैट की शादी में करीब 200 मेहमान शामिल होने वाले हैं. इतना ही नहीं बल्कि 7 दिसंबर से ही इनकी शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. 7 और 8 को हल्दी और मेहंदी की सेरेमनी होगी. वहीं बिग फैट इंडियन बॉलीवुड वेडिंग 9 दिसंबर को होगी. हिंदू रीति-रिवाज से ये कपल शादी के बंधन में बंधेगा.
View this post on Instagram
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को न्योता भेज चुके हैं. साथ ही इस कपल ने मेहमानों से अपील की है कि वो शादी में मोबाइल फोन लेकर न आएं. ऐसा ही कुछ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी के दौरान भी किया था. हालांकि अभी तक विक्की और कैट की शादी को लेकर किसी भी तरह का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें..
बेटे Ahan Shetty की फिल्म Tadap की शूटिंग के पहले दिन इस वजह से भावुक हो गए थे Suniel Shetty
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)