Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Collection: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' दशहरे के मौके पर रिलीज हुई और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और अच्छे रिव्यूज की बदौलत पिछले 9 दिनों में अच्छा कलेक्शन कर चुकी है.


राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म के साथ रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की 'वेट्टैयन' और आलिया भट्ट की बिग बजट फिल्म 'जिगरा' भी रिलीज हुईं. जहां जिगरा बॉक्स ऑफिस में एक हफ्ते में ही दम तोड़ती दिख रही है तो वहीं रजनीकांत की फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है.


ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' कैसे हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, इसकी 5 वजहों पर नजर डालते हैं.




'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की कहानी-डायरेक्शन
'विक्की विद्या' पर आरोप जरूर लगे कि ये हॉलीवुड फिल्म 'से*स टेप' की कॉपी है. हालांकि, फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आई. फिल्म का डायरेक्शन 'ड्रीम गर्ल' और 'ड्रीम गर्ल 2' बना चुके राज शांडिल्य ने किया है. उनके डायरेक्शन का कमाल पिछली फिल्मों में देख चुके दर्शक उनके नाम से भी फिल्म की ओर खिंचे चले आए.


90s का क्रेज है फिल्म की खास यूएसपी
फिल्म में 1997 का जमाना दिखाया गया है. जिस जमाने में वीडियो और वीसीआर के दीवाने होते थे लोग. ये वही जमाना था जब कुमार सानू और उदित नारायण के गाने बजा करते थे. ये फिल्म नॉस्टैल्जिया फील कराने वाली सारे मसालों से भरी हुई है. साल 2015 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'दम लगा के हईशा' में भी वही जमाना था और वो फिल्म हिट हुई थी. ये एलीमेंट इस फिल्म में भी काम कर गया.


फिल्म का बजट है कामयाबी की असल वजह
कहानी, अच्छा कंटेंट और अच्छे डायरेक्शन के बावजूद भी कई फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं. इसकी वजह ये होती है कि वो अपनी कमाई को खुद पर लगे बजट के बराबर नहीं पहुंचा पातीं. जिगरा का बजट करीब 90 करोड़ है और वो 25 करोड़ के आसपास ही घूम रही है. तो जाहिर है फिल्म फ्लॉप हो जाएगी.


लेकिन इस फिल्म का बजट ही 20-30 करोड़ के बीच है. और फिल्म अभी तक 30 करोड़ से ज्यादा का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है. तो जाहिर है कि किसी भी दिन 10 करोड़ का आंकड़ा न छू पाने के बावजूद फिल्म हिट फिल्मों की लिस्ट में आराम से शामिल हो गई.




कम बजट के अच्छे कंटेंट के लिए दर्शकों का क्रेज
दर्शक आयुष्मान खुराना की ऐसी कई फिल्में देख चुके हैं जिनमें देसीपन है और उनका कंटेंट अच्छा है. ऐसे में दर्शक ऐसी फिल्म से ज्यादा अच्छे से जुड़ जाते हैं जिनमें उन्हें अपने आसपास की दुनिया दिखती है. यही वजह है कि दर्शकों को कम बजट में पेश किया गया अच्छा कंटेंट क्रेजी करती है.


फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
एनिमल और स्त्री 2 जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों की एक्ट्रेस और एक्टर यानी तृप्ति और राजकुमार एक साथ आए. उन्हें एक साथ देखना दर्शकों के लिए नया भी था. इसके अलावा दोनों ही कमाल के एक्टर हैं जिनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है.


फिल्म में टीकू तलसानिया, विजय राज और मुकेश तिवारी जैसी ऐसी स्टारकास्ट भी है जो कॉमेडी के किंग कहे जाते हैं. ऐसे बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग वाले एक्टर एक साथ आएंगे तो फिल्म हिट होनी ही है.


और पढ़ें: इस बड़े एक्टर ने की गलती, लग गई प्राइवेट पार्ट में चोट, 'शर्मनाक' बताते हुए दिग्गज ने किया खुलासा