नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारे प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. ऐसे में जब बात हो बच्चन परिवार और कपूर फैमिली को फैंस का ये उत्साह दोगुना हो जाता है. हाल ही में दिग्गज अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री बुरे वक्त में कपूर परिवार की हौसला अफजाही करती दिखाई दी. ऐसे में वहां पहुंचीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सैफ अली खान कराएंगे इकलौती बेटी सारा का स्क्रीन डेब्यू, फिल्मों से पहले करने जा रही हैं ये काम
वीडियो के वायरल होने का कारण है पति अभिषेक बच्चन की एक्स गर्लफ्रेंड के साथ न सिर्फ एक फ्रेम में आना बल्कि एक दूसरे को गले लगाना. ये कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री रानी मुखर्जी हैं. शोकग्रस्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचीं ऐश्वर्या राय अपनी मां वृंदा राय के साथ बंगले के बाहर आईं जहां रानी मुखर्जी, अथिया शेट्टी और आलिया भट्ट समेत कई सारे लोग खड़े थे. ऐसे में ऐश्वर्या ने जाने से पहले सभी को लगे लगया. दोनों के गले मिलते ही कैमरे इन दोनों पर थम गए.
VIDEO: जूही चावला का हाथ मांगने उनके घर गए थे सलमान, परिवार ने इस वजह से किया था इनकार
ऐश्वर्या राय-रानी मुखर्जी की कैटफाइट:
दरअसल, ऐश्वर्या और रानी के बीच 2003 में शाहरुख खान की फिल्म 'चलते-चलते' को लेकर नोंक-झोंक शुरु हुई थी. इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय को शाहरुख के अपोजिट लिय गया था मगर रानी की वजह से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. इसी वजह से दोनों एक्ट्रेसेस के बीच बात बंद हो गई थी. यह बात इंडस्ट्री में किसी से छुपी नहीं है.
देर रात विदेश से लौटीं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन-रानी मुखर्जी का रिलेशन:
इसके अलावा मीडिया में इस बात की भी चर्चा थी कि फिल्म 'बंटी और बबली' के साथ अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी का अफेयर भी शुरू हो गया और दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं. लेकिन फिल्म रिलीज होने के दो साल बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या से शादी कर ली. बताया जाता है कि अभिषेक की एक्स होने की वजह से ऐश्वर्या राय रानी मुखर्जी को अवॉयड करती आई थीं.