नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का रिलेशन हमेशा से ही टॉक ऑफ द टाउन रहा है. यहां तक की शादी के बाद भी जब ये कपल साथ में दिखाई देता है तो भी सुर्खियों में आ जाता है. क्रिकेट मैच से लेकर एयरपोर्ट हर जगह से दोनों के रोमांस के चर्चे सामने आ चुके हैं. इंटरव्यू हो या फैंस के साथ इंट्रेक्शन अक्सर ही अनुष्का के फैंस उनसे विराट का जिक्र कर चुटकी लेते रहते हैं. यही चुटकी जब महानायक अमिताभ बच्चन अनुष्का से ले तो बात ही क्या. दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बिग बी अनुष्का शर्मा को विराट के साथ क्रिकेट मैच के दौरान फ्लाइंग किस करने वाले मूमेंट पर खिंचाई कर रहे हैं.
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इसी सिलसिले में वो अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी हॉट सीट पर गईं. इस दौरान अनुष्का के साथ एक सह कंटेस्टेंट महिला भी थीं.
नेहा धूपिया ने किया खुलासा, इस डर से छुपा के रखी थी प्रेग्नेंसी की खबर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन महिला से सवाल करते हैं: ''क्रिकेट वगैरह देखती हैं कि नहीं आप.''
महिला: "समय नहीं हैं"
अमिताभ बच्चन: "अनुष्का देखती हैं वो तो हम सब जानते हैं."
इस पर पहले तो अनुष्का मुस्कुराती हैं फिर महिला से कहती हैं, "मेरे जो पति है वो क्रिकेट खेलते हैं. उनको देखने के लिए टीवी पे देखना पड़ता है."
इसके बाद अमिताभ बच्चन अनुष्का की चुटकी लेते हुए कहते हैं, "सिर्फ उनको देखने के लिए?"
अनुष्का शर्मा: "नहीं सर, देश के लिए भी."
इसके बाद भी अमिताभ बच्चन रुके नहीं बल्कि आगे बोले: "हम सब जानते हैं जो टीवी पे होता है. (फ्लाइंग किस का इशारा करते हुए बिग बी) बैट को चूम के जब ये जाता है ना.."
Video: शरीर के इस अंग का इंश्योरेंस करना चाहती हैं मलाइका अरोड़ा, खुद किया खुलासा
इस दौरान वहां मैजूद अभिनेता वरुण धवन और सभी दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. साथ ही अनुष्का शर्मा शर्माते हुए जोर से हंसती हैं. आपको बता दें कि अनुष्का क्रिकेट स्टेडियम में अक्सर ही पति विराट कोहली की हौंसलाअफजाही करते दिखाई देती हैं. ऐसे में दोनों की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आते हैं जब ये क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे को फ्लाइंग किस करते कैमरे में कैद किए जाते हैं. फैंस के बीच विराट और अनुष्का की जोड़ी काफी लोकप्रिय है. बचा दें कि दिसंबर में विराट और अनुष्का की शादी को एक साल पूरा होने वाला है.