मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रमोशन में जी जान से लगे हुए हैं. ‘सिंबा’ की कामयाबी के बाद रिलीज़ होने को तैयार ‘गली बॉय’ से फिल्ममेकर्स के साथ साथ फैंस को भी काफी उम्मीदे हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने तो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. अब फैंस को फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार हैं. इस फिल्म में रणवीर पहली बार एक रैपर का किरदार अदा कर रहे हैं.
‘गली बॉय’ के प्रमोशन के बीच आज रणवीर सिंह राजस्थान के जालोर में नज़र आए. रणवीर वहां किसी शादी में शरीक होने पहुंचे थे. इस शादी में रणवीर सिंह ने जमकर मस्ती की है. सोशल मीडिया पर रणवीर के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वो अपने खासमखास अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं.
रणवीर इस शादी में एक प्राइवेट जेट से पहुंचे, जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने राजस्थान पुलिस को शुक्रिया कहा है. तस्वीर में रणवीर कई पुलिसवालों के साथ तस्वीरें खिंचवाते नज़र आ रहे हैं.
शादी में रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ के गाने पर भी परफॉर्म किया. एक खास तरह की रथ पर सवार रणवीर फुल मस्ती के मूड में नज़र आए. शादी समारोह के दौरान वो ‘सिंबा’ के गाने ‘आंख मारे’ पर भी डांस करते दिखे. हज़ारों की भीड़ के सामने रणवीर ने खूब मस्ती की.