नई दिल्ली : बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने हर साल की तरह इस साल भी कांस में अपना जादू बिखेरा. सोशल मीडिया पर उनकी दिलकश अदाओं की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं. लेकिन जिस चीज की चर्चा इंटरनेट पर सबसे ज्यादा हो रही है वह है ऐश्वर्या और आराध्या की जुगलबंदी की. नन्हीं आराध्या और ऐश की कई खूबसूरत और प्यारी वीडियो और तस्वीरें लोग खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.





बला की खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आराध्या तस्वीरों में बेहद ही क्यूट नजर आ रही हैं. लोरियल पेरिस इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से ऐश और आराध्या की कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर की हैं. मां-बेटी की इस जोड़ी को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

 



'कांस क्वीन' ऐश्वर्या का 16 साल का सफरनामा


ऐश्वर्या कांस के मंच पर पहली बार 2002 में अपनी फिल्म ‘देवदास’ के साथ पहुंची थीं. भारत की ओर से लॉरियल की पहली ब्रांड एंबेस्डर ऐश्वर्या ने हाल ही में डिजाइनर माइकल सिन्को का गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर चहलकदमी की. ऐश्वर्या के इस लुक को किसी ने सिंड्रेला की संज्ञा दी, तो किसी ने उनकी तुलना लोककथाओं की परी से की.


 


इस विश्व सुंदरी ने अपने इस लुक से उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया जिन्होंने पिछले साल कांस में ऐश्वर्या की बैंगनी लिपस्टिक को लेकर उनकी फजीहत की थी. हालांकि, ऐश्वर्या का यह 16 सालो का सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा.

 



संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग के लिए ऐश्वर्या 2002 में कांस में शाहरुख खान और भंसाली के साथ पहुंची थीं. इस दौरान ऐश्वर्या ने डिजाइनर नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई पीली साड़ी में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था.


उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व की वजह से ऐश्वर्या को 2003 में कांस की जूरी में जगह दी गई. इस दौरान भी ऐश्वर्या ने नीला लुल्ला की ही डिजाइन की हुई हरी साड़ी पहनी थी, लेकिन इस बार अपनी पसंद को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और उनके उस लुक को अब तक का सबसे खराब लुक कहा जाता है.



फोटो क्रेडिट - ट्विटर

साल 2004 में ऐश्वर्या को लॉरियाल पेरिस का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया और वह इस बार पहली बार ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर कांस पहुंची थीं. हालांकि, वह इस बार भी छाप छोड़ने में असफल रही थीं. ऐश्वर्या तीन साल की आलोचनाओं के बाद 2005 में जॉर्जियो अरमानी के प्रिंटेड गाउन में रेड कार्पेट पर नजर आईं और सबकी वाह-वाही लूटकर ले गई.


ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की और इस बार वह पति अभिषेक के साथ सफेद रंग के गाउन में कांस पहुंचीं थीं. इससे अगले साल कांस में बच्चन परिवार ही छाया रहा. अमिताभ बच्चन से लेकर जया, अभिषेक और ऐश्वर्या ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं.



फोटो क्रेडिट - ट्विटर

भारत में कांस को हमेशा से ही ऐश्वर्या से जोड़कर देखा जाता रहा है, लेकिन सोनम कपूर, कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को भी लॉरियल पेरिस का ब्रांड एंबेस्डर बनाए जाने के बाद इस समारोह को इन अभिनेत्रियों के बीच प्रतियोगिता के भाव से देखा जाने लगा.


हर साल कांस फिल्मोत्सव को फॉलो करने वाली सोनिका कहती हैं, “ऐश्वर्या के बाद सोनम कपूर, कैटरीना और दीपिका को ब्रांड एंबेस्डर बनाए जाने के बाद इसे एक प्रतियोगिता के तौर पर देखा जाने लगा है कि कौन सी अभिनेत्री सबसे अच्छा गाउन और जूलरी पहनकर रेड कार्पेट पर चलती है. कहीं भी फिल्मोत्सव की नहीं बल्कि रेड कार्पेट की चर्चा होती है.”








(Photo: AFP)




 
तस्वीरें: twitter.com/LOrealParisIn

बीते कुछ सालो में नई अभिनेत्रियों के कांस में शिरकत करने और गर्भावस्था के बाद ऐश्वर्या का वजन बढ़ने की वजह से रेड कार्पेट पर उनका जादू फीका पड़ता दिखाई दिया था, लेकिन इन सब उतार-चढ़ाव के बीच ऐश्वर्या ने 2014 में रॉबटरे कावेली के डिजाइन किए हुए सुनहरे रंग के गाउन में उम्र की सीमाओं को धता बताते हुए अपने सौंदर्य का लोहा मनवाया था. (इनपुट - आईएएनएस)