नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया इन दिनों अपना बेबी बंप खूब इन्जॉय कर रही हैं. अक्सर ही नेहा सोशल मीडिय पर अपनी बेबी बंप की खूबसूरत तस्वीरें सझा करती रहती हैं इसी कड़ी में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अक तक का सबसे प्यारा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अंगद बेदी ने नेहा को प्यार से हग किया और उनके बेबी बंप पर किस किया. साथ ही बैकग्राउंड में आप 'लवरात्री' का गाना सुन सकते हैं.
Video: ऐश्वर्या राय ने रैम्प से बेटी को किया फ्लाइंग किस, पहली बार रैम्प पर उतरीं आराध्या
जैसे ही अंगद नेहा के बेबी बंप पर किस करते हैं नेहा को उनपर प्यार आ जाता है और वो तकिये से खुद को अंगद को लेती हैं फिर उन्हें प्यार करती हैं. दोनों के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वीडियो में आप देठख सकते हैं कि दोनों अपने बेडरूम में है और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वायरल हो रहे इन वीडियो में नेहा और अंगद की बेहतरी रोमांटिक केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है.
पूर्णा पटेल की शादी में नेहा धूपिया का दुपट्टा संभालते पति अंगद बेदी का Video Viral
इसके साथ ही उनके दूसरे वीडियो की बात करें तो इसमें वो एक दूसरे को सरप्राइज देते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने ही एक दूसरे को फोन गिफ्ट किया है. पहले अगद नेहा को फोन गिफ्ट करते हैं तो नेहा काफी खुश हो जाती हैं इसके तुरन्त बाद नेहा भी अंगद को फोन गिफ्ट करती हैं. इन वीडियोज को देखने के बाद साफ है कि न सिर्फ अंगद प्रेग्नेंसी में नेहा का ध्यान रख रहे हैं बल्कि नेहा धूपिया भी अंगद को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रही है.
बेहद बोल्ड अंदाज में शॉपिंग पर निकलीं मल्लिका शेरावत, Backless गाउन में Video Viral
बता दें कि नेहा और अंदग का बेडरूम रोमांस 'लवरात्री' फिल्म के गाने छोगाड़ा तारा पर डांस चैलेंज का हिस्सा है. इसे चैलेंज को बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स ले चुके हैं. सबसे ज्यादा कैटरीना कैफ और जैकलीन का वीडियो छोगाड़ा विद लव सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, मलाइका अरोड़ा समेत कई सारे सितारों ने ये वीडियो पोस्ट किए हैं.