Video: आयुष्मान खुराना ने अस्पताल में पत्नी ताहिरा संग आखिरी कीमोथैरिपी के बाद किया सेलिब्रेशन
कैंसर की लड़ाई में आयुष्मान पल-पल अपनी पत्नी का साथ देते दिखाई दिए. हाल ही में ताहिरा की आखिरी कीमोथैरिपी हो गई है. इस दौरान भी आयुष्मान ताहिरा के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
![Video: आयुष्मान खुराना ने अस्पताल में पत्नी ताहिरा संग आखिरी कीमोथैरिपी के बाद किया सेलिब्रेशन Video Ayushmann Khurrana celebration post last chemotherapy with wife Tahira Kashyap Breast Cancer Video: आयुष्मान खुराना ने अस्पताल में पत्नी ताहिरा संग आखिरी कीमोथैरिपी के बाद किया सेलिब्रेशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/06172212/ayushmann.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए साल 2019 एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. साल 2018 आयुष्मान के लिए प्रोफेशनली जहां बेहद शानदार रहा वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में काफी चैलेंजेज रहे. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर होने के कारण वो काफी मुश्किल समय से गुजरे. कैंसर की लड़ाई में आयुष्मान पल-पल अपनी पत्नी का साथ देते दिखाई दिए. हाल ही में ताहिरा की आखिरी कीमोथैरिपी हो गई है. इस दौरान भी आयुष्मान ताहिरा के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
दोनों के लिए ये सेलिब्रेशन टाइम है. ताहिरा ने सोशल मीडिया पर काफी सारी वीडियोज अपने फैंस के साथ साझा की हैं. इस वीडियो में आयुष्मान खुराना संग अस्तपताल में ताहिरा अपनी आखिरी कीमोथैरिपी होने की खुशी मना रही हैं. इसके साथ ही बाकि सभी वीडियो में ताहिरा काफी खुश और मस्ती करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि ताहिरा कश्यप को कैंसर होने की खबर खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर करने के साथ दी थी.
अपने इलाज के दौरान ताहिरा ने कई बार एनर्जी दिखाते हुए कैंसर ट्रीटमेंट को पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अस्पताल की सिस्टर्स के साथ तस्वीर शेयर की. इसके साथ एक खास मैसेज लिखा, आप सबसे दोबारा मिलना चाहूंगी लेकिन हॉस्पिटल के बाहर, अंदर नहीं. कैंसर के कारण जहां ताहिरा आयुष्मान के लिए करवाचौथ का व्रत नहीं रख पाई थी वहीं आयुष्मान ने इस करवाचौथ को खास और यादगार मनाते हुए अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था इसके सात ही जल्द ही कैंसर को मात देने के लिए दुआ भी की थी.
आयुष्मान खुराना और ताहिरा के लिए ये मौका बेहद खास है. बीते दिनों आयुष्मान खुराना ने बताया था कि "जब फिल्म 'बधाई हो' रिलीज हुई, तब मैं एक तरफ कीमोसेशन के लिए ताहिरा के साथ अस्पताल में था. वहीं दूसरी तरफ मोबाइल पर फिल्म के कलेक्शन और रिएक्शन चेक कर रहा था. समय बहुत मुश्किल था. लेकिन ताहिरा की सकारात्मक सोच ने इसे आसान बना दिया.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)