Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के पहले के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. ईशा अंबानी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधेगी. उससे पहले दो दिनों तक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चलेगा. शनिवार को संगीत सेरेमनी हुई है. बेटी के संगीत में नीता अंबानी ने खूब डांस किया. पहली बार नीता अंबानी ऐसा अंदाज में देखाई दी हैं. नीता अंबानी ने दोनों बेटों आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के साथ भी स्टेज पर रंग जमा दिया. बेटों से साथ शाहरुख खान के गाने 'आजा माही वे' पर बेहद खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दी.


यहां देखिए बेटों संग नीता अंबानी का डांस वीडियो:





बेटों के साथ ही नहीं बल्कि नीता अंबानी ने अपने पति मुकेश अंबानी के साथ भी काफी रोमांटिक परफॉर्मेंस दी. शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान' के टाइटल सॉन्ग पर बेहद खूबसूरत डांस किया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


यहां मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का डांस वीडियो:





आपको बता दें कि दो दिनों तक चलने वाले इस सेरेमनी का आयोजन उदयपुर के उदय विलास व सिटी पैलेस में किया गया है. इस सेरेमनी को अटेंड करने हिलेरी क्लिंटन से लेकर सलमान खान, शाहरूख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, सचिन तेंदुलकर तक देश के सभी बड़े सितारे उदयपुर पहुंचे हैं.





ईशा अंबानी की संगीत सेरमनी में अमेरिकी सिंगर-डांसर बियोंसे का भी कंसर्ट है. बॉलीवुड के किंग खान संगीत सेरेमनी को होस्ट किया. शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान के साथ उदयपुर पहुंचे. इसके अलावा अलावा हाल ही में दुल्हन बनीं प्रिंयका चोपड़ा भी ईंशा की संगीत सेरेमनी में अपने पति निक जोनास के साथ पहुंचीं.





इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अमेरिका से पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन शनिवार को यहां पहुंचीं. उन्हें रिसीव करने खुद नीता अंबानी और मुकेश अंबानी पहुंचे.



आपको बता दें कि इस शाही शादी में मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट तक लाने के लिए 92 चार्टड प्लेन किराए पर लिए गए हैं ताकि मेहमानों को उदयपुर पहुंचने में दिक्कत ना हो.





ईशा और आनंद की सगाई सितंबर के महीने में इटली के लेक कोमो में हुई थी. उस वक्त भी परिवार के शाही अंदाज का नजारा दुनिया ने देखा था. अब मेंहदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन उदयपुर में किया गया है. दोनों की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में अंबानी के महल एंटिलया में होगी. इसके लिए एंटीलिया को खास तौर पर सजाया गया है.