नई दिल्ली: मुंबई में बुधवार 18 सितंबर को आईफा अवॉर्ड्स (IIFA AWARDS 2019) का आयोजन हुआ जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की मौजूदगी रही. इस समारोह में सलमान खान, कैटरीना कैफ, प्रीति जिंटा, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, अदिति राव हैदरी, डेजी शाह, रितेश देशमुख, जेनिलिया डिसूजा जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे पहुंचे. लेकिन इन सबके बीच एक खास मेहमान भी आ पहुंचा जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें एक कुत्ता बैठा हुआ है और उनकी बातें ध्यान से सुन रहा है. वायरल क्लिप को अभी तक 7 लाख से अधिक बार देखा गया है. वीडियो में अदिति कुत्ते का इंटरव्यू लेती भी नजर आ रही हैं.





वह कुत्ते से पूछती हैं कि "हेलो सर, आप कैसे हैं?" और वह उनका अभिवादन करने के लिए अपना पंजा बढ़ाता है. अदिति मजाकिया लहजे में उससे इवेंट को लेकर सवाल पूछती रहती हैं और वह पूरी तरह से बेपरवाह दिखता है. बता दें कि हर साल आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन अलग-अलग देशों में होता रहा है. इस बार इसे मुंबई में आयोजित किया गया था.


यह भी पढ़ें-


WATCH: US आर्मी बैंड ने 'भारतीय राष्ट्रगान' बजाकर किया ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज का समापन


Inspiring: पंजाब के सोहन सिंह गिल ने 83 साल की उम्र में हासिल की मास्टर डिग्री