पीएम मोदी के साथ हुई बॉलीवुड सितारों की मुलाकात का एक और वीडियो आया सामने, सितारे ने पीएम को कहा- शुक्रिया
महात्मा गांधी की 150वें जयंती के मौके पर हुई इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने फिल्म मेकर्स से गांधी के विचारों पर विस्तार से चर्चा की. ऐसे में अब इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है.
हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे और फिल्म फिल्म मेकर्स ने पीएम मोदी से खास मुलाकात की थी. महात्मा गांधी की 150वें जयंती के मौके पर हुई इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने फिल्म मेकर्स से गांधी के विचारों पर विस्तार से चर्चा की. ऐसे में अब इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो को डायरेक्टर आनंद एल राय ने ट्वीट के जरिए शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने पीए मोदी का भी शुक्रिया अदा किया है.
आनंद एल राय ने ट्लीट करते हुए लिखा, "आपकी जिंगदी किसी मौके से बेहतर नहीं बनती है बल्कि इसे बदलाव के जरिए बेहतर बनाया जाता है. शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी हमें #ChangeWithin के साथ जोड़ने के लिए. हम और पूरी फिल्म इंडस्ट्री राष्ट्र निर्माण के लिए साथ खड़े रहेंगे और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना काम करेंगे."
वहीं इस वीडियो की बात करें तो इसमें सभी पीएम मोदी के साथ हुई इस मुलाकात और गांधी जी के विचारों के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री और इन सितारों के बीच ये मुलाकात सात लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम निवास पर हुई.
Your life does not get better by chance, it gets better by change. Thank you @narendramodi ji for guiding us to d path of #ChangeWithin and our fraternity stands united & feels responsible in this journey of nation building. https://t.co/fATEtBKtSA @PMOIndia
— AANAND L RAI (@aanandlrai) October 22, 2019
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया के कई लोग महान काम कर रहे हैं. गांधी सादगी के पर्याय हैं, उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. रचनात्मकता की शक्ति अपार है, और हमारे राष्ट्र के लिए रचनात्मकता की इस भावना का दोहन करना आवश्यक है.''
प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, जैक्लिन फर्नांडिस, सोनम कपूर, इम्तियाज अली, अनुराग बासु, एकता कपूर, बोनी कपूर समेत कई अन्य हस्तियां भी शामिल रहीं.