Video: इवेंट में सबके सामने कैटरीना को 'मेरी बेबी' बोल गए सलमान खान, फिर यूं संभाली बात
फिल्मी परदे पर सबसे हॉट जोड़ी माने जाने वाली सलमान खान और कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान रील लाइफ हो या रीयल अक्सर ही अपने फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट लाते रहते हैं. सलमान और कैटरीना की जोड़ी को फैंस ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों की रुप में बेहद पसंद करते हैं. सलमान भी कैटरीना के फ्लर्ट करने का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं देते. इन दिनों सलमान और कैटरीना दोनों की दबंग टूर के लिए यूएस में हैं. इस टूर से दोनों की कई सारी सिजलिंग परफॉर्मेंस की वीडियोज और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनमें फैंस इनकी कैमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं.
ऐसे में सलमान और कैटरीना की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने का कारण है कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान का फ्लर्ट करना. इस वीडियो की बात करें तो पत्रकार कैटरीना से कहती हैं कि उनके दिल में कैटरीना के लिए एक अलग और स्पेशल जगह है जिसका कारण है कैटरीना से एक दिन पहले 15 जुलाई को ही उनके बेबी (बच्चे) का बर्थडे होता है.
परफॉर्मेंस से पहले सलमान खान ने इंस्टा पर पोस्ट की शर्टलेस फोटो, कैटरीना ने दिखाया गजब का स्वैग
इस दौरान सलमान खान ने कैटरीना को छेड़ने का मौका अपने हाथ से फिसलने नहीं दिया. पत्रकार के बात पूरी करते ही सलमान खान तपाक से बोले "मेरी बेबी का बर्थडे 16 जुलाई को होता है." सलमान खान की बात सुनते ही कैटरीना और वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगे. हालांकि इसके आगे सलमान खान ने बात को पलटते हुए और कैटरीना की ओर इशारा करते हुए कहा, "ये बेबी नहीं, वो बेबी (दूसरी ओर इशारा करते हुए)". बता दें कि कैटरीना का बर्थडे 16 जुलाई को होता है. ऐसे में साफ है कि सलमान खान किस 'बेबी' की बात कर रहे थे.
“My baby’s birthday is on July 16”: @BeingSalmanKhan ????❤️ HE CALLED HER “MY BABY” ????❤️ pic.twitter.com/j07SiPbKnP
— ???? (@bestofsalkat) July 6, 2018
बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ बी टाउन के सबसे चर्चित जोड़ी में शामिल है. काफी समय से दोनों के रिलेशन को लेकर कई तरह की खबरें आईं हालांकि दोनों में से किसी ने भी न तो इस खबरों का खंडन किया और न ही इसके बारे में खुलकर कोई बात की. बताया जाता है कि चार साल एक दूसरे को डेट करने बात साल 2009 में दोनों ने एक दूसरे से अपनी राहें अलग कर ली थी.
VIDEO: सपना चौधरी ने भोजपुरी फिल्मों में की एंट्री, वायरल हुआ ये गाना
इसके बाद भी दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. आखिरी बार ये जोड़ी 22 दिसंबर 2017 को रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में दिखाई दी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए करीब 300 रुपए का कारोबार किया था. जल्द ही ये जोड़ी अब एक फिर से 'दबंग 3' में नजर आने वाली है.