Video: पेंटिंग करते हुए Salman Khan की वीडियो हुई वायरल, फैन्स बोले- भाईजान ने तो किम कार्दशियन बना दी
सोशल मीडिया पर इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. जिसमें वो पेंटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड में सिर्फ एक्टिंग के बल्कि अपने पेंटिंग बनाने के हुनर को लेकर भी काफी फेमस है. हर कोई जानता है कि भाईजान को पेंटिंग का काफी शौक है और खाली वक्त में वो सिर्फ यही करना पसंद करते हैं. वहीं अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.जिसमें सलमान पेंटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने की पेंटिंग
बता दें कि इंस्टेंट बॉलीवुड के पेज ने सलमान की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें सलमान अपनी पेंटिंग का हुनर दिखा रहे हैं. वीडियो में वो कागज पर अपने हाथों से काले रंग का यूज कर एक पेंटिंग बना रहे हैं. इसमें वो दो अलग-अलग चेहरे बनाते दिख रहे हैं. सलमान की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैन्स इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. अभी तक इसपर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. वहीं एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, किम कादर्शियन बना दी इसने तो, ऑल ब्लैक एट मेट गाला. तो वहीं दूसरे ने लिखा कि, कुछ भी बना रहा है.
टाइगर 3 में नजर आएंगे सलमान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान आखिरी बार फिल्म ‘राधे' में नजर आए थे. इसमें उनके साथ दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा भी थे. हालांकि फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई थी. बता दें कि सलमान अब बहुत जल्द टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. इन दिनों वो इसकी शूटिंग के लिए तुर्की में है. कुछ वक्त पहले उन्होंने वहां सनराइड एंजॉय करते हुए अपनी एक तस्वीर भी फैन्स के साथ शेयर की थी. साथ ही बताते चलें कि अक्टूबर से सलमान खान बिग बॉस 15 को भी होस्ट करने जा रहे हैं. इसके कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-