VIDEO: परिणीति चोपड़ा को प्रियंका चोपड़ा समझ चिल्लाया ये शख्स, अभिनेत्री बोली SHUT UP
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें परिणीति चोपड़ा को कजिन प्रियंका के नाम से बुलाया जा रहा है.
नई दिल्ली: अक्सर ही बॉलीवुड सेलिब्रिटी को पब्लिक प्लेस में नाम की गड़बड़ी का शिकार होना पड़ता है. सितारों को पब्लिक प्लेस में देख फैंस इतना उत्साहित जाते हैं कि जल्दबाजी में उनका गलत नाम ले लेते हैं. जिसे कभी तो सितारे मजााक में ले लेते है लेकिन कई बार बुरा भी मान जाते हैं. हाल ही में कुछ ऐसे अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ देखने को मिला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें उनकी कजिन प्रियंका के नाम से बुलाया जा रहा है.
पूर्णा पटेल की शादी में नेहा धूपिया का दुपट्टा संभालते पति अंगद बेदी का Video Viral
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए परिणीति ने कहा Shut Up. हालांकि आपतो बता दें कि ये सिर्फ एक मजाक है. वीडियो में जो शख्स परीणीति को प्रियंका के नाम से बुला रहा है वो कोई और नहीं अभिनेता अर्जुन कपूर हैं. परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर सिर्फ को-स्टार्स नहीं बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं. अक्सर दोनों स्टार्स एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते हुए वीडियो जारी करते रहते हैं. शनिवार को परीणीति चोपड़ा एक फैशन शो में रैम्प वॉक करने के लिए गई थीं.
इस दौरान वो काफी हैवी गाउन में बेहद प्रिटी नजर आ रही थीं. इस दौरान उनकी आने वाली फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' और 'संदीप और पिंकी फरार' में उनके को-स्टार अर्जुन कपूर भी साथ दिखाई दिए. इस इवेंट में अर्जुन ने परिणीति के साथ बेहद मजाक-मस्ती की. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. इन्ही में से एक था ये वाकया.
VIDEO: ब्लैक हॉट अंदाज में सपना चौधरी ने पंजाबी गाने में मचाया धमाल
इस इवेंट का एक वीडियो सामने आया कि, जिसमें परिणीति के पीछे चल रहे अर्जुन कपूर उन्हें प्रियंका चोपड़ा के नाम से बुला रहे हैं. ऐसे में परिणीति चोपड़ा का रिएक्शन भी काफी दिलचस्प है. अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर परिणीति चोपड़ा के साथ मस्ती करते हुए वीडियो जारी किया, जिसमें अभिनेता उन्हें प्रियंका चोपड़ा बुला रहे हैं. अपने नाम की जगह बड़ी बहन का नाम सुन परिणीति पहले शरमा जाती हैं. फिर 'शट अप' कह कर अर्जुन की बोलती बंद कर देती हैं. इवेंट के दौरान अर्जुन और परिणीति मस्ती भरे अंदाज में नजर आएं. एक दूसरे वीडियो में अर्जुन बारिश में शायरी करते हुए परिणीति का मजाक उड़ा रहे हैं.
VIDEO: जूही चावला का हाथ मांगने उनके घर गए थे सलमान, परिवार ने इस वजह से किया था इनकार