नई दिल्ली: विंक गर्ल प्रिया प्रकाश एक वीडियो क्लिप से रातों रात देश भर में मशहूर हो गई थीं. एक बार फिर से उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. प्रिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. ये वीडियो प्रिया ने मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' में अपने को-स्टार रोशन अब्दुल राउफ के चैलेंज को स्वीकारते हुए पोस्ट किया है. प्रिया के इस लेटेस्ट वीडियो की बात करें तो इसमें वो रोलर-कोस्टर राइड का मजा लेती दिखाई दे रही हैं.


VIDEO: आलिया ने बताया रणबीर से शादी करना चाहती हूं, नीतू से लेकर कैटरीना सबको पता है प्लान


प्रिया ने रोशन का चैलेंज को एक्सेप्ट कर लिया लेकिन इस राइड के दौरान उनकी चीखें बंद नहीं हुईं. वीडियो को देखने के बाद साफ है कि ये चैलेंज वाकई काफी दिलचस्प है. इस वीडियो में प्रिया का चीख-चीखकर बुरा हाल हो रहा है, लेकिन प्रिया ने इस राइड को जमकर एन्जॉय किया. प्रिया के वीडियो को 23 घंटे में 6,31,350 व्यूज़ मिल चुके हैं.


गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ लंदन रवाना हुए वरुण धवन, एक जैसे लुक में सामने आई ये तस्वीरें





बता दें कि इससे पहले रोशन अब्दुल राउफ ने रोलर-कोस्टर राइड का मजा लेते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. राइड लेने के बाद रोशन वीडियो में इस राइड के लिए प्रिया को चैलेंज करते दिखाई दे रहे हैं. जिसे प्रिया ने बखूबी कर के दिखा दिया है. आपको बता दें कि प्रिया की पहली फिल्म 'ओरू अदार लव' अभी तक रिलीज भी नहीं हुई है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नही हैं.


तो क्या प्रेग्नेंट हैं विद्या बालन! दुपट्टे से बेबी बंप छुपाते ऐसा Video आया सामने





वैलेंटाइन डे पर प्रिया की इसी फिल्म का एक गाने का छोटा सा क्लिप इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया था इसी कारण प्रिया देश भर में मशहूर हो गईं थीं. इसके बाद से तो जैसे प्रिया का एत तस्वीर भी आते ही सोशल मीडिया पर सभी का अटेंशन अपनी ओर खींच लेची है. उनकी ये फिल्म सितंबर में रिलीज होगी.


VIDEO: आनंद आहूजा ने घुटनों पर बैठकर पहनाए पत्नी सोनम कपूर को जूते, यूजर बोले पति हो तो ऐसा