VIDEO: निक के लिए प्रियंका ने बुक किया पूरा Restaurant, स्वागत में घर भी खूब सजा है
निक जोनास और उनके पूरे परिवार को डिनर कराने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई में पूरा रेस्टोरेंट बुक कर लिया था.
मुंबई: अमेरिकन सिंगर निक जोनास अपने परिवार के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के घर एक बार फिर से आए हुए हैं. इस बार वो अकेले नहीं बल्कि उनके मम्मी-पापा भी प्रियंका और उनकी फैमिली से मिलने के लिए आए हुए हैं. ऐसे में निक के स्वागत में प्रियंका का घर काफी अच्छी तरीके से सजा हुआ है. ये सजावत लगतार बढ़ती जा रही हैं. जिसे देखने के बाद ये लगता है कि जैसे घर में कोई बड़ा सेलिब्रेशन होने वाला है. निक और उनके मम्मी पापा के साथ प्रियंका कल यानि शुक्रवार को डिनर पर निकलीं.
रात को ठीक 10 बजे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपने परिवार के साथ घर से निकले और ठीक 15 मिनट की दूरी पर जुहू के डब्लू मेर्रियत होटल में डिनर करने पहुंचे. इस दौरान प्रियंका का मम्मी मधु चोपड़ा बेटे सिद्धार्थ के साथ होटल का बंदोबस्त देखने पहुंची. इसके कुछ ही देर बाद प्रियंका और निक हाथो में हाथ डाल कर वहां पहुंचे. बड़ी बात ये ही इस दौरान मेर्रियत के रेस्टोरेंट को पूरा बुक किया गया था. प्रियंका और निक पिछले काफी समय से अपने रिलेशन को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं.
VIDEO: निक जोनास परिवार के साथ पहुंचे इंडिया, दुल्हन की तरह सजा है प्रियंका चोपड़ा का घर
ऐसे में निक के परिवार का साथ परिवार के साथ इंडिया आना. प्रियंका के घर यूं सजावट, रेस्टोरेंट को पूरा बुक किया जाना तो साफ उनके प्लान की और इशारा कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका और निक का पंजाबी रस्म रिवाज़ के साथ रोका सेरेमनी होगी और फिर सगाई का जश्न मनाया जायेगा. हालांकि प्रियंका ने अभी तक इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है.
Confirm: इंगेजमेंट रिंग पहनकर पार्टी में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, सामने आईं ये तस्वीरें
आपको बता दें कि जब गुरुवार को निक जोनास अपने माता पिता के साथ मुंबई आए तो उनको एयरपोर्ट से रिसीव करने खुद प्रियंका चोपड़ा पहुंचीं और पूरा परिवार प्रियंका के जुहू के बंगले की ओर रवाना हो गया. काफी समय से निक और प्रियंका की शादी और सगाई की खबरों से फिल्मी गलियारा पटा हुआ है. जहां प्रियंका ने इस बारे में एक बार भी किसी से बात नहीं की हैं वहीं निक ने फैंस की बधाईयों को स्वीकारते हुए सगाई की खबरों को कंफर्म कर दिया था.
ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ Cozy होती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, वीडियो वायरल
आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार 18 जुलाई को प्रियंका के जन्मदिन के मौके पर निक ने प्रियंका से सगाई कर ली थी और अब बारी है दोनों के परिवार के बीच औपचारिकता पूरी करने की. माना जा रहा है कि निक इस बार इंडिया आए है ऐसे में प्रियंका का प्लान है कि अपने रिलेशन को अब सबसे सामने ऑफिशियल कर देंगी.
प्रियंका चोपड़ा संग अनबन पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘भारत’ छोड़ते वक्त कुछ और कहा था...
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द प्रियंका अपने परिवार और फ़िल्मी दुनिया के दोस्तों के बीच सगाई की रस्म देसी अंदाज़ में निभाया जाएगा. ये दूसरी बात है निक प्रियंका के लिए इंडिया आए हैं. इससे पहले निक अकेले ही प्रियंका के साथ उनके परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए आए थे. वहीं प्रियंका तो निक की फैमिली से काफी पहले मिल चुकी हैं. वो निक के साथ उनके कजिन की शादी में गई थीं. जहां दोनों ने काफी मस्ती की थी.
Video: सगाई और शादी की खबरों के बीच प्रियंका चोपड़ा का Lip Lock इंटरनेट पर वायरल