असम के ट्रेडिशनल डांस बिहू पर थिरकीं प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो
प्रियंका चोपड़ा ने असम आने के लिए ‘क्वांटिको’ सीजन 3 का प्रमोशनल टूर छोड़ दिया ताकि वो यहां आकर असम टूरिज्म के कैंपेन को शूट कर सकें. गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा असम की ब्रैंड एंबेसेडर हैं.
![असम के ट्रेडिशनल डांस बिहू पर थिरकीं प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो Video: Priyanka Chopra performs the traditional Assamese bihu dance असम के ट्रेडिशनल डांस बिहू पर थिरकीं प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/29182356/priyanka.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों असम टूरिज्म के नए कैंपेन शूट के लिए भारत आईं हुई हैं. टूरिज्म के कैंपेन शूट के लिए असम पहुंची प्रियंका ने अपने फैंस के साथ वहां का ट्रेडिशनल डांस बिहू भी किया. वीडियो में प्रियंका वहां की लड़कियों के साथ उनके डांस स्टेप को फॉलो करती नजर आईं. ये वीडियो प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इन महिलाओं ने मेरे लिए शानदार परफॉर्मेंस किया. जिंदगी के लिए इनके आत्मविश्वास और जज़्बे को देखकर अच्छा लगा. यह एक बड़े हिस्से में हैं क्योंकि यह एक स्कूल के माहौल में हैं जो इन्हें सुरक्षित रखता है. यह लोग खुद अपने आने वाले कल को बनाने के मालिक हैं. एक लड़की को स्कूल तक ले जाने से कई बेहतर चीज़ें होती हैं. खासकर उन्हें खुश देखना और संपन्न देखना. #AwesomeAssam के लिए मेरे सफर की शानदार शुरुआत.”
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने असम आने के लिए ‘क्वांटिको’ सीजन 3 का प्रमोशनल टूर छोड़ दिया ताकि वो यहां आकर असम टूरिज्म के कैंपेन को शूट कर सकें. गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा असम की ब्रैंड एंबेसेडर हैं.
यही नहीं प्रियंका चोपड़ा ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा, “सिर्फ जिंदा रहना काफी नहीं... आपके पास खुशी, आजादी और छोटे फूल भी होने जरूरी हैं. हंस क्रिश्चियन एंडरसन, आपको किस चीज से महसूस होता है कि आप जिंदा हैं?”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)