‘सिंबा’ की शूटिंग पूरी कर रणवीर सिंह हो गए थे इमोशनल, अब सामने आया वीडियो
‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान नज़र आएंगी. इसमें अभिनेता सोनू सूद भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने किया है.
![‘सिंबा’ की शूटिंग पूरी कर रणवीर सिंह हो गए थे इमोशनल, अब सामने आया वीडियो VIDEO: Ranveer singh gets emotional after completing Simmba shooting ‘सिंबा’ की शूटिंग पूरी कर रणवीर सिंह हो गए थे इमोशनल, अब सामने आया वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/22110437/ranveer.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह निर्देशक रोहित शेट्टी की जमकर तारीफें करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो अपकमिंग फिल्म ‘सिम्बा’ के सेट की है, जहां रणवीर ने शूटिंग के आखिरी दिन एक खास स्पीच दी और रोहित शेट्टी की मेहनत और फिल्म के बारे में कुछ बातें बताईं. वीडियो में जानकारी दी गई है कि फिल्म का ट्रेलर 3 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, “डायरेक्टर और एक्टर की गज़ब की कैमिस्ट्री. रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह का प्यार और एनर्जी.” वीडियो में रणवीर काफी इमोशनल भी होते नज़र आएं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो रोहित शेट्टी के बहुत बड़े फैन रहे हैं और हमेशा से उनके साथ काम करना चाहते थे.
फिल्म ‘सिम्बा’ में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान नज़र आएंगी. इसमें अभिनेता सोनू सूद भी अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने किया है. ये 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर को इटली में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से शादी की है. दोनों वहां से भारत लौट आए हैं और बीती रात उन्होंने बेंगलुरु में अपने परिवार और कुछ खास लोगों के लिए एक रिसेप्शन का आयोजन किया. अब 28 नवंबर को दोनों सितारे मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन करेंगे.
ये भी पढ़ें:
VIDEO: सैफ अली खान से शादी से पहले मिली थी ये चेतावनी, अब करीना ने किया ये खुलासा
PICS : रिसेप्शन में भी एक दूसरे से नजर नहीं हटा पा रहे थे रणवीर-दीपिका, बातों में यूं खोए नजर आए
एक या दो नहीं बल्कि तीन बार वेडिंग रिसेप्शन देंगे रणवीर-दीपिका, जानिए कब और कहां है पार्टी
'दीपवीर' के रिसेप्शन में पीवी सिंधू और अनिल कुंबले समेत पहुंचे खास मेहमान, देखें तस्वीरें
रिसेप्शन के मौके पर अपनी दुल्हन दीपिका पादुकोण से नज़रें नहीं हटा पाएं रणवीर सिंह, देखें तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)