मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर ज़िंदा है इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 311 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. सलमान खान ने इसके लिए अपने फैंस को शुक्रिया कहा है. सलमान ने कहा है कि उनकी कोशिश यही रहती है कि दर्शक जब सिनेमाहॉल से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर खुशी हो. चाहें कोई परेशानी में जाए या फिर टेंशन में लेकिन वो फिल्म देखकर सब भूल जाए.


इस फिल्म की कमाई के सवाल पर सलमान ने कहा, ''कलेक्शन अच्छा हो रहा है कि इसका मतलब है कि फिल्म लोगों को पसंद आई है. और उनके पैसे वसूल हो गए. इस बात से बेहद खुशी होती है.'' सलमान ने फैंस के साथ-साथ इसका क्रेडिट कबीर खान को भी दिया. उन्होंने कहा, ''इसका पूरा क्रेडिट कबीर खान को जाना चाहिए उन्होंने 'एक था टाइगर' बहुत ही अच्छी फिल्म बनाई. ज़ोया और टाइगर के कैरेक्टर को पहले ही बहुत मजबूती से गढ़ दिया था. देश के प्रति उनके कर्तव्य को पहले ही दिखा दिया था. बस इस फिल्म में इस कैरेक्टर को एक अलग लेवल पर ले जाने की जरूरत थी.''



इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से जब फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''जब हम लोगों ने फिल्म शुरू की तो सलमान ने यही बोला कि कहानी अगर सही तरीके से ऑडियंस तक पहुंचेगी तो लोगों को जरूर पसंद आएगी. इसमें एक्शन और गाने के साथ इटरटेनमेंट है, यही कारण है कि फिल्म लोगों को पसंद आ रही है.''


कैटरीना इस फिल्म में पांच साल के बच्चे की मां ज़ोया की भूमिका में हैं. कैटरीना ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि इस फिल्म में वो मां का किरदार निभा रही हैं तो उन्हें भी बहुत आश्चर्य हुआ. कैटरीना ने कहा, ''मैंने ज़फर से कहा भी कि क्यों ना हो क्यूबा की एक Beach पर हनीमून से फिल्म को शुरू करें. तो जफर ने कहा कि 'शादी के पांच साल बाद भी कैसे हनीमून पर होगे.' खैर, ऐसा मैंने सोचा था लेकिन जिस तरीके से ज़ोया को मां के रूप में पेश किया गया उससे उस कैरेक्टर को बहुत ही मजबूती मिली.''


ज़फर ने इस बारे में कहा, ''जब-जब मैं कैटरीना को कहानी बताता था बच्चे की उम्र कम होती जाती थी. पहले 7, फिर 6 और आखिरकार पांच साल के बच्चे को दिखाया गया.''


इस दौरान सलमान ने अपनी अपकमिंग फिल्म भारत को लेकर भी कुछ बातचीत की. यहां देखिए एबीपी न्यूज़ से सलमान कैटरीना की खास बातचीत-