बॉलीवुड में एंट्री को लेकर खूब पसीना बहा रही हैं सारा अली खान, देखें वीडियो
![बॉलीवुड में एंट्री को लेकर खूब पसीना बहा रही हैं सारा अली खान, देखें वीडियो Video Sara Ali Khan Doing Hard Workout For Her Bollywood Debut बॉलीवुड में एंट्री को लेकर खूब पसीना बहा रही हैं सारा अली खान, देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/31213818/sara-ali-khan2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अक्सर चर्चा में रहती हैं. चाहे सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी हो या फिर पार्टी-फंक्शन में उनका शरीक होना हो. सारा जहां भी जाती हैं कैमरे की नजर उन्हीं पर रहती है.
खास कर जब से यह बात सामने आई है कि सारा जल्द ही अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली हैं, तब से उनकी चर्चा और भी बढ़ गई है. सारा भी बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने को लेकर उत्सुक हैं और इस बात का सबूत है उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट.
अपने ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट में सारा अली खान जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किया है जिसमें साफ दिख रहा है कि खुद को शेप में रखने के लिए वह कितनी मेहनत कर रही है.
Look at that! Nails + fitness inspiration 😍 #saraalikhan A post shared by ۰ sara ali khan pataudi fc ۰ (@saraalikhanx) on
इससे पहले भी सारा ने एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए निम्रत कौर ने लिखा, ''माई फेवरेट खान.''
इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर ने भी एक अपने इंस्टाग्राम एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह सारा अली खान के साथ वर्कआउट ड्रेस में नजर आ रही है.
Keeping it classy by day and night. Photo and idea courtesy - my fav Khan ! 💁🏻👯💥#gameonpoint #beforeandafterashower #workhardtoplayharder #howweroll A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial) on
आपको बता दें कि सैफ अली खान की बेटी सारा जल्दी ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. फिल्म 'केदारनाथ' से यह स्टारकिड अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हैं. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी होंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)