नई दिल्ली: आज चिलड्रेन्स डे है और इस मौके पर नवाब सैफ अली खान ने अपने छोटे बेटे तैमूर के लिए एक बहुत ही खूबसूरत तोहफा खरीदा है. कल शाम सैफ को मुंबई में एसआरटी की एक कार खरीदते हुए स्पॉट किया गया. इसके बाद जब सैफ ने इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''इस कार के पीछे एक बेबी सीट है तो मैं सोच रहा हूँ कि तैमूर को इसमें बिठाकर घुमाने ले जाउँगा.”

इतना ही नहीं सैफ से जब चिल्ड्रेन्स डे पर तैमूर के लिए तोहफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैं सोच रहा हूँ कि मैं उसे ये कार दे दूं क्योंकि उसे सिक्योरिटी की भी काफी जरुरत है. साथ में इसमें बेबी सीट भी है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं इसे खरीद कर. मैं ये गाड़ी तैमूर के लिए रखूंगा.'' इसके बाद सैफ ने कहा कि उन्हें लगता है कि तैमूर को इस कार का रंग जरूर पसंद आएगा.

आपको बता दें कि अक्सर ही तैमूर सैफ के साथ कहीं ना कहीं नज़र आते हैं. अब फैंस को इंतजार है कि तैमूर को उनके पापा कब इस गाड़ी में घूमाने ले जाते हैं.

यहां देखें Video: