नई दिल्ली : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का पहला गाना आज रिलीज हो गया. गाने के बोल है 'सजन रेडियो बजइयो बजइयो जरा...'


फिल्म का यह पहला गाना सलमान पर फिल्माया गया है जिसमें वह जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 'रेडियो' गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है वहीं कमाल खान और अमित मिश्रा ने गाने को अपनी आवाज दी है. संगीत प्रीतम का है जबकि रेमो डिसूजा ने गाने की कोरियोग्राफी की है. नीचे देखें गाना...



गौरतलब है कि ‘ट्यूबलाइट’ की कहानी 1962 में हुई भारत-चीन की लड़ाई के इर्द-गिर्द है. हाल ही में रिलीज हुए टीज़र में सलमान खान एक दब्बू किस्म के लड़के के किरदार में नजर आ थे.


टीजर में सोहेल खान एक सीन में फौजी की वर्दी में नजर आते हैं और सलमान खान उनसे लिपट कर रोते हैं. टीजर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म में इमोशन की भरमार होने वाली है.


फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, सोहेल खान और चाइनीज एक्ट्रेस झू झू लीड रोल में हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर सलमा खान और सलमान खान हैं.


इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही पूरी की है. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. आपको बता दें कि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर सिल्वर स्क्रिन पर रिलीज होगी.


यहां देखें फिल्म का टीजर...