Video: फैन की हरकतों से परेशान हुए वरुण धवन, झटके से फोन छीन कर सिखाया सबक
वरुण धवन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, ऐसे में वरुण उनकी हरकतों से कुछ परेशान हो गए और उनके हाथ से फोन छीन कर उन्हें सेल्फी लेना सीखाने लगे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स जैसे ही पब्लिक डोमेन में आते हैं उन्हें फैंस चारों ओर से घेर लेते हैं और सेल्फी लेने लगते हैं. कई बार स्टार्स इन सबसे परेशान भी हो जाते हैं लेकिन ये सब स्टारडम का ही एक हिस्सा है. कुछ ऐसा ही इस बार वरुण धवन के साथ हुआ. वरुण धवन कहीं जा रहे थे कि अचानक उन्हें सड़क पर देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और उनके साथ सेल्फी लेने के काफी उत्साहित दिखे. इसके साथ ही पैपराजी भी वरुण धवन को कैमरो में कैद कर रहे थे.
इस दौरान वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वो अपने एक फैंस के हाथ से मोबाइल फोन छीन कर सेल्फी लेना सिखा रहे हैं. वीडियो में साफ है कि जैसे ही वरुण धवन बाहर आते हैं काफी सारे लड़के उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके चारों ओर इकट्ठा हो जाते हैं. ऐसे में वरुण धवन पहले तो उन्हें प्यार से समझाने की कोशिश करते हैं इसके लिए पहले तो वो अपने एक फैन के चेहरे पर प्यार से हाथ रख कर समझाते हैं.
इसके बाद भी वरुण को देख उत्साहित हुए फैंस खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते. ऐसे में पैपराजी को पोज देने के बाद वो अपने फैंस की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उनके साथ सेल्फी भी लेते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरुण के फैन ठीक से सेल्फी नहीं ले पाते जिसके कारण वरुण उनके हाथ से फोन लेते हैं और खुद एक सेल्फी क्लिक कर फैन को फोन वापस कर देते हैं. इसके बाद उनके फैंस भी काफी खुश हो जाते हैं.
ये पहली बार नहीं जब वरुण ने अपने फैंस का मन रखने के लिए यूं रास्ते में उनके साथ सेल्फी ली है. बल्कि इससे पहले भी वरुण की कभी बच्चों के साथ तो कभी अपने यूथ फैंस के साथ लेते तस्वीरें और वीडियोज सामने आईं हैं. फिल्मों की बात करें तो वरुण आखिरी बार फिल्म 'अक्टूबर' में नजर आए थे. इसके साथ ही उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' में बिजी है. इस फिल्म में वरुण धवन पहली बार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं.