गर्लफ्रेंड नताशा के साथ देर रात फिल्म देखने निकले वरुण धवन, गाड़ी से सामने आया दोनों का ऐसा VIDEO
वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल और पापा डेविड धवन के साथ 'बधाई हो' देखने पहुंचे. उनकी इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन देर रात अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ फिल्म 'बधाई हो' देखने पहुंचे. इस दौरान दोनों एक ही गाड़ी में नजर आए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाड़ी में वरुण फ्रंट सीट पर बैठे हैं और नताशा उनके पापा डेविड धवन के साथ पीछे की सीट पर बैठी हैं. वरुण और नताशा अक्सर ही लंच, डिनर, फिल्मों की स्कीनिंग और साथ में गुड टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं. वरुण की फिल्म 'सुई धागा' की रिलीज से पहले ये दोनों लंदन में छुट्टियां मनाने भी गए थे.
#MeToo: श्रुति हरिहरन ने को स्टार पर लगाया आरोप, बताया रिहर्सल के दौरान कमर पर हाथ फेरता रहा
फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. काफी बिजी शेड्यूल के बाद भी वरुण नताशा को टाइम देने की पूरी कोशिश करते हैं. वरुण और नताशा की साथ में कम ही तस्वीरें देखने को मिलती हैं. वरुण ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि नताशा खुद को और इस रिलेशन को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करती हैं. हालांकि दोनों को अक्सर ही डिनर और लंच डेट पर घूमते स्पॉट किया जाता है. अभिनेत्री सोनम कपूर की वेडिंग रिसेप्शन में भी वरुण नताशा का हाथ थामे पहुंचे थे.
वरुण धवन फिल्म की शूटिंग के चलते काफी बिजी रहते है. जिसके कारण वो नताशा और फैमिली के साथ कम ही टाइम स्पेंड कर पाते हैं. लेकिन जब भी वरुण को थोड़ा भी समय मिलता है वो इसे परिवार और नताशा के साथ ही बिताना पसंद करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण आखिरी बार अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म 'सुई धागा' में दिखाई दिए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. बेस्ट फ्रेंड्स संग हैंगआउट करती दिखीं सुहाना खान, सामने आईं ऐसी खूबसूरत तस्वीरेंView this post on Instagram@varundvn with girlfriend #natashadalal at #badhaiho screening. #mumbai #movietime???? #varundhawan
View this post on Instagram@varundvn’s girlfriend #natashadalal at #badhaiho screening. #mumbai #movietime???? #varundhawan
View this post on Instagram