नई दिल्ली: हाल ही में कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से मशहूर एक्ट्रेस रीमा लागू का निधन हो गया. उन्होंने बालीवुड फिल्मों में कई सितारों की मां किरदार निभाया था... मगर हम ये कह सकते हैं कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ एक मां और बेटे के तौर पर रीमा और सलमान की बॉन्डिग अद्भुत था.


कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस लेने वाली 59 साल की इस एक्ट्रेस ने सलमान खान की पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' में उनकी मां का किरदार निभाया था. इसके बाद वह सलमान खान के साथ कई फिल्मों जैसे 'हम आपके हैं कौन', 'कुछ कुछ होता है', 'हम साथ साथ हैं' में सलमान खान की मां का किरदार निभाया था.


सलमान और रीमा जहां भी एक साथ दिखाई देते हों चाहे वह ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन दोनों जगहों पर उनकी आपसी बॉन्डिंग देखने लायक होती थी.


सोशल मीडिया पर एक इवेंट के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान और रीमा लागू दिखाई दे रहे हैं. जहां सलमान खान उनसे गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि सलमान खान और रीमा लागू की ये मीटिंग एक मराठी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान की है. जहां सलमान खान चीफ गेस्ट के तौर पर आए थे वहीं रीमा लागू अन्य मेहमानों में शामिल थीं. जैसे ही सलमान खान वेन्यू में शामिल होते हैं और अपनी ऑनस्क्रीन मां को देखते हैं... सलमान आगे बढ़ कर रीमा को गले लगा लेते हैं.


यहां देखें वीडियो-