* इतिहास की किताबों में जो दर्ज है उसके मुताबिक रानी पद्मावती की चर्चा उनकी खूबसूरती और साहस को लेकर होती है
* राजा गंधर्व सेन और रानी चंपावती की बेटी रानी पद्मावती का विवाह, चित्तौड़ के राजा रतन सिंह से हुआ था
* उस दौरान यानी 12वीं-13वीं सदी में दिल्ली का सुल्तान था अलाउद्दीन खिलजी
* कहा जाता है कि अलाउद्दीन खिलजी पद्मावती की सुंदरता पर मोहित था
* इतिहास के मुताबिक खिलजी ने पद्मावती के लिए चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया
* खिलजी ने हमला कर पद्मावती के पति रतन सिंह को बंधक लिया और पद्मावती की मांग करने लगे
* रतन सिंह के सैनिकों ने उन्हें खिलजी की कैद से छुड़ा लिया जिसके बाद गुस्साए खिलजी ने चित्तौड़ पर हमला कर दिया
* बड़ी लड़ाई लड़ी गई जिसमें रतन सिंह मारे गए
* कहा जाता है कि पद्मावती ने खुद को खिलजी के हवाले नहीं किया बल्कि आग में कूदकर जान दे दी
* पद्मावती के बाद चित्तौड़ की दूसरी महिलाओं ने भी आग में कूदकर जान दे दी
* इस तरह आग में कूदकर जाने देने को जौहर कहा जाता है.
यहां देखें- कौन थीं पद्मावती? क्या है इस फिल्म को लेकर विवाद