Singer KK's Video Before Death: बेचैनी की शिकायत के बाद आनन-फानन में स्टेज से उतरे थे केके, सामने आया मौत से पहले का ये VIDEO
Singer KK's Video Before Death: केके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिनमें उन्हें स्टेज पर असहज देखा जा सकता है. बता दें कि केके का 53 साल की उम्र में मंगलवार रात बेचैनी की शिकायत के बाद निधन हो गया.
![Singer KK's Video Before Death: बेचैनी की शिकायत के बाद आनन-फानन में स्टेज से उतरे थे केके, सामने आया मौत से पहले का ये VIDEO Videos of KK being rushed off-stage, complaining about poor conditions at concert venue shared online Singer KK's Video Before Death: बेचैनी की शिकायत के बाद आनन-फानन में स्टेज से उतरे थे केके, सामने आया मौत से पहले का ये VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/af49a8872f1855a26c8997991101733c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Singer KK's Video Before Death: सिंगर केके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिनमें उन्हें स्टेज पर असहज देखा जा सकता है. बता दें कि केके का 53 साल की उम्र में मंगलवार रात कोलकाता के नजरूल मंच में बेचैनी की शिकायत के बाद निधन हो गया. आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
इंडोर वेन्यू में संगीत कार्यक्रम में शामिल होने वाले कुछ फैंस ने कहा कि केके को मंच पर बहुत पसीना आ रहा था, और यहां तक कि आयोजकों से भीषण परिस्थितियों के बारे में शिकायत की थी. यहां तक कि उन्होंने आयोजकों से उन पर से स्पॉटलाइट को कम करने का अनुरोध भी किया था. ऐसा प्रतीत होता है कि ऑनलाइन प्रसारित किए जा रहे आयोजन स्थल के मुट्ठी भर वीडियो से इसकी पुष्टि हुई है.
केके ने नजरूल मंच के कॉन्सर्ट के कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की थीं. इंस्टाग्राम पर, उन्होंने कैप्शन के साथ दो तस्वीरें पोस्ट कीं, “आज रात नजरूल मंच पर तालियां बजाते हुए. विवेकानंद कॉलेज !! आप सभी को प्यार."
फैंस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में साफ देखा सकता है कि केके को स्टेज पर कुछ ठीक महसूस नहीं हो रहा और वो बेहद बेचैनी के साथ स्टेज से जाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके चेहरे पर बेचैनी और सांस लेने में तकलीफ को देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
उन्होंने "आंखों में तेरी," "खुदा जाने," "आशाएं" और "देसी बॉयज़ के लिए कुछ शोर करें" जैसी हिट गाने दिए. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गायक को रात करीब 10 बजे सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि अपने होटल पहुंचने के बाद वह 'भारी' महसूस कर रहे थे और जल्द ही गिर गए. इसी रिपोर्ट में एक डॉक्टर के हवाले से कहा गया है, 'केके को रात करीब 10 बजे अस्पताल लाया गया था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम उनका इलाज नहीं कर सके.”
मालूम हो कि, मशहूर सिंगर केके (Singer KK) का देर रात बीते मंगलवार को कोलकाता में निधन हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केके का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया था.
यह भी पढ़ें
Singer KK Death: कॉन्सर्ट के ठीक बाद मशहूर सिंगर केके का निधन, कार्टूनिस्ट इरफान ने कुछ ऐसे किया याद
Singer KK Unknown Facts: केके ने कभी नहीं ली थी गायकी की तालीम, इस तरह बने सुरों के सरतारज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)