Vidhu Vinod Chopra Birthday: एक-दो नहीं तीन-तीन शादी कर चुके हैं विधु विनोद चोपड़ा, मजबूरी में बन गए थे एक्टर, जानें खास बातें
Vidhu Vinod Chopra Birthday: हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा 5 सितंबर को 72 साल के होने जा रहे हैं. आइए आपको इस मौके पर विधु की कुछ खास बातों से रुबरु कराते हैं.
Vidhu Vinod Chopra Birthday: मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा सालों से दर्शकों को बेहतरीन फिल्में दिखा रहे हैं. उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर्स में होती हैं. उनकी शानदार क्रिएटिविटी के चलते बॉलीवुड को ‘मुन्ना भाई’, ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘संजू’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में मिली हैं.
विधु विनोद चोपड़ा 'रामायण' जैसा ऐतिहासिक धारावाहिक बनाने वाले रामानंद सागर के सौतेले भाई हैं. विधु डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के अलावा स्टोरी राइटर और एडिटर भी हैं. वहीं एक बार तो वे मजबूरी में एक्टर भी बन गए थे. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से भी खूब सुर्खियां बटोरी. विधु एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादी कर चुके हैं.
दुःशासन के गेटअप में सेट पर पहुंच गए थे विधु
View this post on Instagram
विधु विनोद चोपड़ा 5 सितंबर को 72 साल के होने वाले हैं. उनका जन्म 5 सितंबर 1952 को श्रीनगर में हुआ था. विधु फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ के लिए प्रोडक्शन कंट्रोलर के रुप में काम कर रहे थे. एक दिन ‘जाने भी दो यारो’ के क्लाइमैक्स के सीन के दौरान ही महाभारत के एक सीन की शूटिंग भी हो रही थी. तब 500 रुपये में दुःशासन का रोल कर रहे एक्टर ने अचानक से दो हजार रुपये मांग लिए और वो मानने को तैयार नहीं था.
फिर मजबूरी में एक्टर बन गए विधु विनोद चोपड़ा
दुःशासन बना एक्टर दो हजार रुपये की मांग के साथ अड़ गया. लेकिन पैसों की कमी थी तो विधु विनोद ने कुछ ऐसा किया कि सब लोग हैरान रह गए. विधु फिर खुद ही दुःशासन के गेटअप में सेट पर पहुंच गए थे. इस तरह से मजबूरी में वे एक्टर बने थे.
तीन-तीन शादी कर चुके हैं विधु
View this post on Instagram
विधु जितने चर्चा में अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए रहे हैं उतनी ही सुर्खियां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से भी बटोरी है. विधु एक-दो बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार दूल्हा बन चुके हैं. डायरेक्टर ने तीन-तीन शादी की है. उनकी पहली शादी फिल्म एडिटर रेनू सलूजा से साल 1976 में हुई थी. लेकिन साल 1983 में दोनों का तलाक हो गया था.
रेनू सलूजा से अलग होने के बाद विधु विनोद चोपड़ा की लाइफ में एंट्री हुई शबनम सुखदेव की. दोनों साल 1985 में विवाह बंधन में बंधे थे. लेकिन ये रिश्ता भी लंबा नहीं चला और 1989 में दोनों अलग हो गए. फिर विधु ने तीसरी शादी अनुपमा चोपड़ा से साल 1990 में की थी.