नई दिल्ली: विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिकारा' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ये फिल्म 30 साल पहले जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों और उसके बाद 4 लाख कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के दर्द पर आधारित है. ये फिल्म सात फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
इस फिल्म में आदिल खान और सादिया ने मुख्य भूमिका निभाई है. दोनों कलाकारों की ये पहली फिल्म है. ट्रेलर काफी दमदार है और इसमें उस दौर के हालातों को दिखाने का अच्छा प्रयास किया गया है. सादिया और आदिल का अभिनय भी अच्छा लग रहा है.
इस फिल्म के निर्देशन के अलावा इसको प्रोड्यूस और इसकी एडिटिंग भी विधु विनोद चोपड़ा ने ही की है. फिल्म में दोनों लीड कलाकार नए हैं, इसकी वजह को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों को नहीं लेना चाहता था, क्योंकि ऐसा करने पर यह फिल्म फर्जी नजर आती. फिल्म को हकीकत के करीब दिखाने के लिए उन्होंने नए चेहरे को लिया है.
विधु ने ये भी बताया कि उनकी इस फिल्म में तकरीबन 4000 असली कश्मीरी पंडितों को भी कलाकार के तौर पर इस्तेमाल किया है. विधु ने कश्मीर की समस्या को सियासत से उपजी समस्या ठहराया और कहा कि यह जितना 30 साल पहले सच था, यह आज भी उतना ही बड़ा सच है.
विधु विनोद चोपड़ा ने इस बात का भी खुलासा किया कि फिल्म का म्यूजिक कंपोज करने के लिए ए. आर. रहमान ने एक भी पैसा नहीं लिया है, जो कोई मामूली बात नहीं है. 'शिकारा' के ट्रेलर लॉन्च की शुरुआत ने संगीतकार ए. आर. रहमान ने फिल्म की थीम सॉन्ग को लाइव परफॉर्मेंस के जरिए पेश किया.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...