विधु विनोद चोपड़ा ने 12वीं फेल का टीज़र रिलीज, #Restart के लिए हो जाइए तैयार
विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 12th फेल का टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म यूपीएससी एस्पिरेंट्स पर आधारित है. इस फिल्म का टीजर 'गदर 2' के साथ रिलीज होगा और फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी.
![विधु विनोद चोपड़ा ने 12वीं फेल का टीज़र रिलीज, #Restart के लिए हो जाइए तैयार vidhu vinod chopra released the teaser of 12th Fail Vikrant Massey Watch Video विधु विनोद चोपड़ा ने 12वीं फेल का टीज़र रिलीज, #Restart के लिए हो जाइए तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/88a16a3771846e3b173757cabe2040e81691663319734771_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
12th Fail Teaser Release: विधु विनोद चोपड़ा और ज़ी स्टूडियोज़ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 12वीं फेल का टीजर रिलीज किया है. ये टीज़र गदर 2 के साथ शुक्रवार से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. ये फिल्म अनुराग पाठक के इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल पर बेस्ड है, जो आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अफसर श्रद्धा जोशी के शानदार सफर के बारे में है.
यह फिल्म दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम - यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से भी इंसपायर्ड है। फिल्म रियल लोकेशन पर असल छात्रों के साथ शूट की गई है जो यूपीएससी छात्रों के जीवन, उनके सब्र, इंटीग्रिटी, कड़ी मेहनत और उनके बीच की गहरी दोस्ती को दिखाती है.
फिल्म के गाने
यह फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक ट्रिब्यूट है जो असफलताओं को #RESTART के अवसर के रूप में देखते हैं. इसमें शांतनु मोइत्रा ने रीस्टार्ट नाम का एक गाना दिया है. इसके दो वर्जन हैं, एक स्वानंद किरकिरे ने लिखा है और दूसरा रफ़्तार ने. ये दोनों गाने आज की कभी हार न मानने वाली जेनरेशन को एक नए एक्सप्रेशन देते हैं.
स्टूडेंट्स के लिए ट्रिब्यूट
फिल्म के टीज़र के बारे में बात करते हुए डाईरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा कहते हैं कि यह फिल्म हमारे देश के संविधान की सुरक्षा करने वाले ईमानदार ऑफिसर्स और उनसे इंसपायर्ड UPSC की पढाई करने वाले स्टूडेंट्स को ट्रिब्यूट है. अगर यह फिल्म कुछ लोंगों को भी ईमानदारी और एक्सीलेंस के लिए प्रयास करने के लिए पुश करती है, तो मैं इसे सफल मानूंगा.
रिलीज डेट
वहीं ज़ी स्टूडियोज़ के चीफ बिजनेसमैन ऑफिसर, शारिक पटेल ने कहा कि 12वीं फेल स्टूडेंट्स की चुनौतियों और लंबी चलने वाली दोस्ती के साथ उनके और फ्लेक्सिबल लाइफ को भी दिखाती है. विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में, यह यंग जेनरेशन की फीलिंग्स और मुसीबतों का सामना करके उनसे बाहर निकल कर जीतने तक का सफर दिखाती है. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)