Vidhu Vinod Chopra Shocking News: विधु विनोद चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ट्वेल्थ फेल को लेकर सुर्खियों में है. उनकी फिल्म 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. विधु ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने सजाए मौत, खामोश, 'परिंदा', ए लव स्टोरी, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई और 3 इडियट्स जैसी कई शानदार फिल्मों का डायरेक्शन किया है.
हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म 'परिंदा' को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. फिल्म 'परिंदा' 1989 में रिलीज हुई थी जिसमें माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ लीड किरदार में दिखाई दिए थे. फिल्म के अंत में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर मर जाते हैं. अब डायरेक्टर ने बताया है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं चाहते थे कि अनिल और माधुरी को मार दिया जाए.
डायरेक्टर को मिला था 10 लाख का ऑफर!
चोपड़ा ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर्स ने उन्हें जैकी को मारने के लिए 10 लाख रुपये का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा- 'जब मैंने 'परिंदा' बनाई, तो मैं बहुत गरीब था. डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म देखी और उन्होंने मुझे 10 लाख नकद दिलवाए. उन्होंने कहा, 'यह आपके लिए है, सर. तुम्हें बस इतना करना है कि अनिल और माधुरी को मत मारो, जैकी श्रॉफ को मार डालो.'
विधु विनोद चोपड़ा ने ठुकरा दिया था ऑफर
'परिंदा' डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर्स को जवाब देते हुए कहा, 'मैंने कहा, 'नहीं.' उन्होंने कहा, 'क्यों?' मैंने कहा, 'क्योंकि अगर मैं जैकी को मार डालूं और उन्हें (अनिल और माधुरी को) जिंदा कर दूं, तो मैं वह नहीं कह रहा हूं जो मैं कहना चाहता हूं कि हिंसा से हिंसा पैदा होती है.'
'परिंदा' ने जीते थे कई अवॉर्ड्स
बता दें कि फिल्म 'परिंदा' के अंत में नाना पाटेकर माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर को गोली मार देते हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. 'परिंदा' को कई अवॉर्ड्स मिले थे और इस फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: Kiara Advani से लेकर Parineeti Chopra तक, पहली बार करवा चौथ मनाएंगी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस