विद्या बालन भी बनीं प्रोड्यूसर, शॉर्ट फिल्म 'नटखट' को करेंगी प्रोड्यूस
जल्द ही विद्या बालन शॉर्ट फिल्म नटखट में काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ वो इसकी प्रोड्यूसर भी हैं. बतौर प्रोड्यूसर ये उनका पहला प्रोजेक्ट होगा.
विद्या बालन सामाजिक मुद्दों को प्रदर्शित करने वाली शॉर्ट फिल्म ‘नटखट’ की निर्माता बनने जा रही हैं. वह इस फिल्म में एक्टिंग करती भी नजर आएंगी. रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के सह-निर्माता होंगे.
निर्माताओं द्वारा जारी एक बयान के अनुसार यह फिल्म पितृसत्तात्मक समाज, लैंगिक असमानता, बलात्कार, घरों में होने वाली गाली-गलौच और पुरूषों के वर्चस्व को बयां करती है.
विद्या ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह एक सुंदर और दमदार कहानी है, जिसने मुझे इतना प्रभावित किया कि मैंने इसमें एक्टिंग करने के साथ-साथ इसका निर्माण करने का भी मन बना लिया.’’
विद्या बालन ने इसकी अनाउंसमेंट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, ''मैं बीते कुछ दिनों से खबर साझा करने को लेकर बहुत उत्साहित थी. मैंने बतौर एक्टर अपनी पहली शॉर्ट फिल्म की है. फिल्म का नाम 'नटखट' है. साथ ही इस फिल्म के साथ मैं पहली बार फिल्म को प्रोड्यूस भी करने वाली हूं. मैंने कभी प्रोड्यूसर बनने का नहीं सोचा था.''
वहीं, स्क्रूवाला ने कहा कि वह भी विद्या के साथ काम करने को इच्छुक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैंने पहली बार ‘नटखट’ की पटकथा सुनी, मुझे लगा कि यह फिल्म बननी ही चाहिए. फिल्म कई मुद्दों पर आवाज उठाने के साथ-साथ एक मजबूत संदेश भी देती है.’’
View this post on Instagram