Vidya Balan On 'Why Most CEO's Are Men': विद्या बालन बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं और बेहद टैलेंटेड हैं. इस बात का अंदाजा आप उनकी फिल्मों से लगा सकते हैं. विद्या को अक्सर हमनें महिलाओं पर आधारित फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा है. इसके जवाब में उन्होंने एक बार कहा था कि महिला होना एक खूबसूरत चीज है और वह वैसी कोई फिल्म गंवाना नहीं चाहतीं जिसमें महत्वपूर्ण महिला किरदार हो. अब हाल ही में उन्होंने फैंस के साथ 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था, जहां उनसे महिलाओं से जुड़े ही कुछ दिलचस्प सवाल किए गए.
विद्या बालन (Vidya Balan) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने 'महिलाएं, काम और काम पर महिलाएं' से जुड़े विषय पर कुछ भी पूछने के लिए अपने प्रशंसकों से कहा है. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए जैसे शादी के बाद क्या महिलाओं की जिंदगी बदल जाती हैं?, पुरुष और महिलाएं अगर सामान हैं तो महिलाओं की तनख्वाह पुरुषों से कम क्यों होती हैं? इन सब का बेबाकी से एक्ट्रेस ने जवाब दिया. इस बीच उनके पूछा गया कि ज्यादातर पुरुष ही क्यों सीईओ बनते हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मुझे लगता है क्योंकि महिलाएं देर से कार्यबल में प्रवेश करती हैं'. विद्या बालन का आस्क मी एनीथिंग सेशन वाकई काफी प्रेरणादायक रहा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खासकर फीमेल फैंस उनकी बातें सुनकर काफी मोटीवेटेड महसूस कर रही हैं.
कई फीमेल सेंट्रिक फिल्में कर चुकी हैं विद्या
एक्ट्रेस विद्या बालन ने कई ऐसी फिल्में की हैं जो महिलाओं पर आधारित हैं. इनमें शकुन्तला देवी, जलसा, शेरनी, डर्टी पिक्चर, कहानी जैसी कई फिल्में शामिल हैं. वहीं आने वाले दिनों में एक्ट्रेस फिल्म नीयत में नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म की शूटिंग रैप अप कर वह लंदन से लौटी हैं.
यह भी पढ़ें-
केस के बाद Upasana Singh ने मिस यूनिवर्स Harnaaz Kaur Sandhu पर लगाए ये आरोप, बोलीं- वह मेरा...