बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' की आलोचनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके साथ ही अब बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन 'कबीर सिंह' के बचाव में सामने आईं हैं. उनका कहना है कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं. फिल्म के द्वारा अभिनेता के अपमानजनक व्यवहार और अत्याचारी व्यक्तित्व को सही नहीं बताया गया है. विद्या का कहना है कि भले ही वह इस फिल्म में महिला किरदार की भूमिका नहीं निभाना चाहेंगी. लेकिन वह इस फिल्म को देखना पसंद करेंगी क्योंकि इसमें समाज की कठोर वास्तविकता को दर्शाया गया है.


सेंट जेवियर्स कॉलेज में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान विद्या बालन ने बताया कि रिलीज होने के बाद से 'कबीर सिंह' पर महिलाओं के प्रति अपमानजनक और हिंसक होने के आरोप लग रहे हैं. विद्या ने बताया कि इस फिल्म से हमें यह बताया गया है कि हमारे देश और समाज में पर्याप्त कबीर सिंह हैं. विद्या का कहना है कि वो कबीर सिंह जैसा इंसान नहीं बनने का विकल्प चुन सकते हैं. विद्या ने बताया कि वो परिपक्व हो गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो फिल्म 'कबीर सिंह' को देखना चाहेंगी.


बता दें कि बीते साल बॉक्स ऑफिस पर 'कबीर सिंह' ने धमाल मचा दिया था. कबीर सिंह ने घरेलू बाजार में 278.24 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं रिलीज के बाद से ही फिल्म कई विवादों में भी घिर गई थी. फिल्म 'कबीर सिंह' में मुख्य किरदार शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने निभाया है.




वर्क फ्रंट कि बात करें तो विद्या बालन जल्द ही गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक 'शकुंतला देवी' में दिखाई देंगी. यह फिल्म इस साल 8 मई को रिलीज होने जा रही है. शकुंतला देवी को 'मानव कम्पयूटर' के नाम से भी जाना जाता है. इसके साथ ही शकुंतला देवी का नाम 1982 में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था.


प्रियंका चोपड़ा के घर में जल्द गूंजेंगी किलकारियां, सामने आई ये बड़ी खबर


एब बार फिर वेब सीरीज में नजर आएंगी सनी लियोनी, इस बार लगाएंगी कॉमेडी का तड़का