'डायरेक्टर ने होटल रूम में मिलने बुलाया, और फिर...' जब कास्टिंग काउच का शिकार होने से बाल-बाल बचीं Vidya Balan
Vidya Balan Casting Couch Incident: विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि चेन्नई में एक डायरेक्टर ने उनसे होटल रूम में मिलने की जिद की थी.
Vidya Balan Casting Couch Incident: एक्ट्रेस विद्या बालन ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. लेकिन एक बार तो एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का शिकार होते होते बाल बाल बचीं. उन्होंने कास्टिंग काउच से जुड़े एक इंसीडेंट के बारे में बताया था. विद्या ने बताया था कि एक डायरेक्टर ने उन्हें होटल रूम में मिलने के लिए कहा था.
Humans of Bombay को दिए इंटरव्यू में विद्या ने बताया था,' मैंने कभी भी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है. मैं बहुत भाग्यशाली रही हूं. मैंने डरावनी कहानियां सुनी हैं और ये मेरे पेरेंट्स का सबसे बड़ा डर था. लेकिन मेरे साथ एक घटना घटी... मुझे याद है एक फिल्म के सिलसिले में मुझे डायरेक्टर से मिलना था. मैं उस वक्त एक एड फिल्म की शूटिंग के लिए चेन्नई जा रही थी.'
जब डायरेक्टर ने की ये जिद
विद्या ने आगे बताया था, 'एक दिन मुझे याद है कि मैं चेन्नई में थी और एक डायरेक्टर मुझसे मिलने आए. मैंने उन्हें कहा कि चलो कॉफी शॉप में बैठते हैं. तो वो जिद करने लगा कि वो मुझसे बात करना चाहता है और हमें कमरे में चलना चाहिए. मुझे समझ नहीं आया, क्योंकि मैं अकेली थी. लेकिन मैंने समझदारी से काम लिया. जब हम कमरे में गए तो मैंने दरवाजा खुला छोड़ दिया. और उसे पता था कि उसके पास एक ही ऑप्शन है कि कमरे से बाहर निकलने का. फिर वो पांच मिनट के अंदर चला गया. इसलिए, मैं वास्तव में ये नहीं मानती कि मैंने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस किया. आज भी जब मैं इस बारे में बात कर रही हूं तो ये घटना मेरे मन में आ गई.' इसके बाद हंसते हुए आगे विद्या ने बताया, "और फिर मुझे उस फिल्म से बाहर निकाल दिया गया."
बता दें कि विद्या इन दिनों अपनी नई फिल्म नीयत के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म नीयत 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- संजीदा शेख से तलाक के बाद जिंदगी कैसी चल रही है? Aamir Ali बोले- ' लाइफ का बेस्ट टाइम बिता रहा हूं'