Vidya Balan Weight Loss: विद्या बालन इन दिनों अपनी दिवाली रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस एक बार फिर अपने आइनकॉनिक ‘मंजुलिका; के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस अपने वेट लॉस को लेकर भी सुर्खियों में छाई हुई हैं. इन सबके बीच गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में विद्या ने अपनी वेट लॉस जर्नी पर बात की थी. साथ ही उन्होंने चेन्नई के एक न्यूट्रिशनल ग्रुप (अमुरा हेल्थ) को भी अपने वजन कम करने में मदद करने का क्रेडिट दिया था.


हालांकि एक एक्स यूजर ने विद्या द्वारा एंड्रोस किए गए न्यूट्रिशनल ग्रुप को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है और कहा है कि उन्होंने भी वेट लॉस के लिए कंपनी की मदद ली थी लेकिन उन्हे कोई फायदा नहीं हुआ और उनका पैसा डूब गया.


पैसा और समय हुआ बर्बाद
धर्मेश नाम के इस यूजर ने एक्स पर एक के बाद एक कई ट्विट किए हैं. उन्होने अपने ट्विट में कंपनी द्वारा हुई अपनी बात के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं साथ ही लिखा है, “ तो जिस कंपनी (अमुरा हेल्थ) ने विद्या_बालन का सूजन पर काबू पाने के लिए इलाज किया है, मैंने उनके प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश की लेकिन पैसा और समय बर्बाद हुआ.”


 






धर्मेश ने लिखा है, “ इसकी शुरुआत 31 अक्टूबर को एक व्हाट्सएप मैसेज से हुई जहां मैंने उनसे कंस्लटेशन बुक करने की रिक्वेस्ट की थी और उन्होंने एक प्रोसेस के साथ आने का वादा किया लेकिन वे मुझे 10 दिनों तक बेवकूफ बनाते रहे.10 दिनों के बाद मैंने उनसे दोबारा कॉन्टेक्ट और उन्होंने मुझे बताया कि उनकी टीम कॉन्टेक्ट करेगी.


 






बेवकूफ बनाया गया
धर्मेश ने आगे लिखा है, “ अब मुझे एक अलग नंबर से एक मैसेज मिला जहां उन्होंने मुझे एक बहुत लंबा मैसेज भेजा जिसे मुझे डायजेस्ट करना था और पैसे पे करने थे. टीएलडीआर - दो डॉक्टर कंसल्टेशन के लिए 4000 रुपये का पेमेंट करें,एनालाइट करवाएं और फिर प्रोग्राम में शामिल हों, जिसकी कॉस्ट (36 हजार/54 हजार) है. लेकिन पेमेंट करने के बाद और काफी व्हाट्सएप चैट के बाद कोई फायदा नहीं हुआ बस बेवकूफ बनाया जाता रहा.


 






किसी सेलिब्रिटी के एंड्रोसमेंट पर न करें भरोसा
आखिर में धर्मेश ने लिखा है, “ तो मेरे 4000 रुपये बर्बाद हो गए. इसलिए जारी न रखने का फैसला लिया. टीम ने भी न तो फॉलो बैक किया और न ही कोई रिएक्शन दिया और मैं मान रहा हूं कि उन्होंने इसे जाने दिया. एक और मामला. कभी भी किसी सेलिब्रिटी के एंड्रोसमेंट पर भरोसा न करें. विद्या बालन स्पेशल वन है जिनका इलाज किया गया लेकिन आपका इलाज नहीं किया जाएगा. विद्या बालन उनकी सीएसी हैं


उनका कस्टमर सपोर्ट उनका मंथन है.ये इनफ्लेमेशन नहीं केवल फ्रस्ट्रेशन है. कॉन्क्लूजन- रील हटाएं और घर पर सोएं. पैसे बचाएं


 






ये भी पढ़ें:-जब कार्तिक आर्यन ने बहन के बालों में लगा दी थी आग, मां से खूब पड़ी थी डांट, हैरान कर देगा किस्सा