बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म शंकुतला देवी इस महीने आखिर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देखने के बाद लोग विद्या की एक्टिंग काफी सराहना कर रहे हैं. एक साल से भी कम वक्त में, विद्या बालन ने एक वैज्ञानिक से लेकर 'ह्यूमन कम्प्यूटर' तक का किरदार निभाया है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि वह रियल लाइफ में ऐसा नहीं बन सकतीं लेकिन कम से कम वह ऐसे किरदार दो निभा रही हैं.


विद्या फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. यह एक महिला प्रधान फिल्म है. फिल्म 'तुम्हारी सुलु' और 'मिशन मंगल' के बाद शकुंतला देवी आ रही है. इसे लेकर विद्या बालन ने कहा, "इन महिलाओं को मैंने बहुत ही एक्साइंटिंग पाया है.. महिलाएं जो अपने आप से प्यार करती हैं, जो जिंदगी से प्यार करती हैं. वह जिसका चुनाव करती हैं उसे लेकर खेद नहीं करती... वे सबकुछ चाहती हैं."


विद्या नेअपनी शारीरिक संरचना के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि साल 2008 के आसपास उनमें काफी बदलाव हुए. उन्होंने कहा, "स्वयं की स्वीकृति 2008-2009 के आसपास हुई. मुझे एहसास हुआ कि मुझे इस शख्स को आईने में स्वीकार करना होगा, बाकी किसी पर भी निर्भर नहीं रहा जा सकता है और उनकी उम्मीदें बदलती रहेंगी."


यहां देखिए शकुंतला देवी का ट्रेलर-



विद्या ने स्क्रीन पर महिलाओं के पेश करने के तरीके को बदल दिया है. उन्होंने कहा,"मेरा काम अब भी जारी है, अब भी मैं अपने तरीके से आती हूं. कई लोग कहते हैं कि तुम क्या करती हो, बतौर महिला आप क्या हैं. इन आवाजों को पीछे छोड़ दो और अपने अंदर की आवाज सुनो और अनुभव के साथ आओ."


31 जुलाई को होगी रिलीज


आपको बता दें कि विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' को थिएटर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का डिजिटल प्रीमियर 31 जुलाई को होगा. फिल्म की स्क्रिप्ट मेनन और नयनिका महतानी द्वारा लिखी गई है जबकि डायलॉग इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं.

कौन थी शकुंतला देवी?


ये फिल्म ह्यूमन कंप्यूटर मानी जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है जिसमें विद्या बालन ने उनका किरदार निभाया है. शकुंतला की बौद्धिकता दुनिया के सामने तब आई थी जब उन्होंने पांच साल की आयु में 18 वर्ष के छात्र के गणित का समाधान कर लिया था. उनकी खूबियों की वजह से 1982 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया गया था.


सुशांत सिंह के हाथ से ऐसे निकली थी 'बाजीराव मस्तानी' और 'राम लीला', कंगना बोलीं- आदित्य चोपड़ा ने रणवीर सिंह को दिलाया मौका