महज 8 करोड़ में बनी Vidya Balan की इस फिल्म की हुई थी छप्परफाड़ कमाई, OTT पर भी छाई
Vidya Balan Blockbuster Movie: एक्ट्रेस विद्या बालन की एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले और इसकी 'कहानी' दिलों को छू गई थी.
Vidya Balan Blockbuster Movie: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने अभिनय से दर्शकों को देती हैं सिर्फ एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. उनकी लाइफ का यही मकसद है और ऐसा हर कलाकार करना चाहता है. लेकिन कुछ लोगों के अभिनय में इतनी ओरिजनैलिटी होती है कि लोग पहचान नहीं पाते कि क्या सच में वो एक्टिंग कर रहे हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं विद्या बालन जिन्होंने ढेरों फिल्में कीं लेकिन 'कहानी' फिल्म की बात ही बिल्कुल अलग है.
एक महिला के जीवन में आमतौर पर क्या-क्या परेशानियां आती हैं इसके बारे में फिल्म कहानी में दिखाया गया. ये फिल्म साल 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक थी और इस फिल्म ने लोगों के दिलों को छू लिया था. इतना ही नहीं इस फिल्म के सीक्वल ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
विद्या बालन की 'कहानी' ने की जबरदस्त कमाई
सुजोय घोष ने फिल्म कहानी (2012) लिखी और इसका निर्देशन भी किया. फिल्म में एक महिला के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया और उस महिला की कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया. DNA ने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के हवाले से लिखा है कि फिल्म कहानी का बजट 8 करोड़ रुपये था जिसने वर्ल्डवाइड 104 करोड़ की कमाई की थी.
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में फिल्म की कमाई 105 करोड़ भी बताई जाती है. फिल्म कहानी एक सुपरहिट फिल्म थी जिसे आईएमडबी पर 10 में से 8.1 रेटिंग मिली है. इस फिल्म के लिए विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. वहीं सुजोय घोष को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर मिला था.
'कहानी 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म कहानी 2 साल 2016 में आई और इसमें भी विद्या बालन ही लीड रोल में नजर आई थीं. इनके अलावा अर्जुन रामपाल भी पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए. Sacnilk के अनुसार, फिल्म कहानी 2 का बजट 25 करोड़ था जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 55.90 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
'कहानी' को किस ओटीटी पर देखें?
सुजॉय घोष ने ही विद्या बालन की फिल्म कहानी के दोनों पार्ट्स निर्देशित किए थे और उसकी कहानी भी लिखी थी. फिल्म कहानी को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं, वहीं 'कहानी 2' को आप जी5 पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: OTT रिलीज के कुछ ही घंटों बाद लीक हो गई ‘बड़े मियां छोटे मियां’, मुफ्त में फिल्म का लुत्फ उठा रहे लोग