विद्या बालन ने कहा, "अब हमारे लिए एक स्टैंड लेना जरूरी है. मुझे हमेशा से लगता रहा है कि कला को लेकर किसी भी तरह की कोई बंदिश नहीं होनी चाहिए. लेकिन इस बार मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि अब बहुत हो गया."
शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आईं रवीना टंडन, उठाई बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी
जब एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि मुश्किल समय में कला को ही इंसानियत की आखिरी उम्मीद माना जाता है तो ऐसे में पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग कितनी जायज है? इसपर विद्या ने कहा, " मैं खुद मानती हूं कि लोगों को साथ लाने के लिए कला से बेहतर और कोई और जरिया नहीं हो सकता. फिर बात चाहे संगीत की हो, थिएटर की हो, डांस की हो, फिल्मों की हो... कुछ भी हो. लेकिन इस बार जाने क्यों मुझे लगता है कि शायद हमें एक ब्रेक लेना चाहिए. देखते हैं... लेकिन कुछ कड़े फैसले लेना भी जरूरी है."
पुलवामा हमला: जावेद अख्तर की इमरान खान को खरी-खरी, कहा- आपने नॉ बॉल फेंकी है
हाल ही में एक वेबसाइट ने बॉलीवुड से जुड़े 36 कलाकारों पर स्टिंग ऑपरेशन किया गया, जिसके जरिए सभी को एक खास पार्टी के लिए ट्वीट करते रहने के लिए पैसे देने का ऑफर दिया गया था. विद्या बालन के पास भी इस तरह ऑफर आया था, मगर विद्या ने पैसों के लालच में आए बगैर इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी 'मिलन टाकीज', तिग्मांशु धूलिया ने पायरेसी के लिए ठहराया जिम्मेदार
इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में विद्या ने कहा, " मैं कोई जजमेंट नहीं पास करना चाहती हूं. मैं ऐसा करने के लिए सहज नहीं थी. लोग शायद समझते नहीं हैं कि वो क्या कर रहे हैं... सोशल मीडिया पर लोग आजकल हर चीज पर कमेंट कर रहे हैं. हमें जज जूरी और घातक नहीं बनना चाहिए... सबकी अपनी मर्जी है. मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं... मैंने नहीं किया."
ये तमाम बातें विद्या बालन ने बतौर आरजे अपने डेब्यू रेडियो शो 'धुन बदलके तो देख जरा' के लॉन्च के मौके पर कहीं. इस मौके पर विद्या बालन ने इस शो के टाइटल रैप सॉन्ग पर स्टेज पर जमकर डांस भी किया. विद्या ने बताया कि इस शो को होस्ट करते हुए वो तमाम तरह के गंभीर समसामयिक विषयों पर चर्चा करेंगी.