नई दिल्ली: विद्या बालन की इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'तुम्हारी सुलु' ने पहले दिन धीमी शुरुआत करते हुए दूसरे दिन जो रफ्तार पकड़ी को सोमवार को भी कायम थी. इस फिल्म ने महज चार दिनों में 14.71 करोड़ रुपए कमा लिए है.
शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत करते हुए 2.87 करोड़ से बॉक्स ऑफिस खाता खोला था. जिसके बाद माना जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर पाने में नाकाम साबित होगी लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए इस बात को गलत साबित कर दिया.
फिल्म ने दूसरे दिन 4.61 करोड़ की कमाई इसके बार रविवार को फिल्म ने सबसे ज्यादा 5.39 करोड़ रुपए कमाए. वहीं बात करें सोमवार की तो फिल्म ने 1.84 करोड़ रुपए कमाते हुए अब तक 14.71 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म की इस कमाई से पूरी टीम काफी खुश है. विद्या बालन ने इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया था जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ता दिख रहा है. इस फिल्म में विद्या बालन एक बार फिर आरजे की भूमिका में नजर आई्ं हैं.
इससे पहले वो 'लगे रहो मुन्नाभाई' में भी ये किरदार निभा चुकी हैं. फिल्म की कमाई के आंकड़ों से तो साफ है कि है दर्शकों को विद्या आरजे की भूमिका में काफी पसंद हैं.