मुंबई: कास्टिंग काउच का शिकार होने से बचने वालों में जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन का भी नाम शुमार है. सालों पहले हुए कास्टिंग काउच के अपने अनुभव के बारे में एक वेबसाइट से बात करते हुए विद्या बालन ने कहा था कि कैसे दक्षिण की एक फिल्म में कास्ट करने के लिए एक निर्देशक ने उन्हें एक होटल रूम में बुलाया, मगर विद्या ने दरवाजा खुला ही छोड़ दिया था. विद्या ने कहा कि ऐसे में उस डायरेक्टर को लगा कि काम पाने के लिए वो कोई समझौता नहीं करेंगी, तो पांच मिनट बाद ही वो निर्देशक वहां से चला गया.
विद्या ने ये भी बताया कि कैसे वो बार-बार उस निर्देशक से कॉफी शॉप में मिलने की गुजारिश करती रहीं, मगर डायरेक्टर की जिद थी कि फिल्म पर चर्चा करने के लिए दोनों होटल के कमरे में ही मिलें.
बहरहाल, आज मुंबई में लेखिका मिनी वैद्य की एक किताब के लॉन्च के दौरान विद्या बालन से जब इस घटना पर और रोशनी डालने और काम पाने की कोशिश में लगीं तमाम लड़कियों को कोई सलाह देने को कहा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं इस घटना को पूरी तरह से भूल चुकी थी, मगर शुक्र है कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ. मैं भाग्यशाली निकली कि मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं की गयी, कोई छोड़छाड़ नहीं की गयी और मेरे साथ कुछ नहीं हुआ."
ये भी पढ़ें:
गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के 39वें जन्मदिन पर फरहान अख्तर ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे सनशाइन'
GIF शेयर करने के बाद हर्शल गिब्स ने आलिया भट्ट को पहचानने से किया इनकार, Twitter पर घटी ये खास घटना
विद्या ने आगे कहा, "मैं पूरी संजीदगी के साथ कहना चाहती हूं कि कोई भी अवसर इतना बड़ा नहीं होता कि अपनी सुरक्षा के साथ समझौता किया जाए. इंडस्ट्री में बहुत सारा काम है और अगर आप काबिल हैं और आपको खुद पर यकीन है तो मुझे लगता है कि कुछ भी असंभव नहीं है."
विद्या बालन जल्द ही वेब सीरीज के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनने वाली बायोपिक में इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी, जिसे 'लंच बॉक्स' और 'फोटोग्राफ' जैसी फिल्में बना चुके रितेश बत्रा डायरेक्ट करेंगे.
इस सीरीज के बारे में पूछे जाने पर विद्या ने कहा, "जब भी मैं किसी ताकतवर महिला के बारे में सोचती हूं तो मेरे जेहन में सबसे पहले इंदिरा गांधी का ही नाम आता है. मेरा किसी भी पार्टी से ताल्लुक नहीं है. ये सीरीज किसी पार्टी के बारे में नहीं है, ये एक शख्स के बारे में है. ये पार्टी से परे है."
विद्या बालन ने ये भी बताया कि चूंकि ये एक वेब सीरीज है, तो इसे बनने में खासा वक्त लगेगा, कुछ साल भी लग सकते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनने वाली ये वेब सीरीज लेखिका और पत्रकार सागरिका घोष कि अंग्रेजी किताब 'इंदिरा - इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर' पर आधारित होगी.