कोरोना वायरस को लेकर फैले संक्रमण के चलते अब बाहर निकलते समय मास्क पहनना जरूरी हो गया है. लेकिन देश में इस समय मास्क की काफी कमी है ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन खास अंदाज में अपने फैंस को बताया है कि कैसे घर में ही मास्क बनाया जा सकता है.


विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. उन्होंने यह वीडियो सभी के लिए साझा किया है , वीडियो में विद्या बालन उनके एक ब्लाऊज पीस से कुछ मिनटों के भीतर ही मास्क बनाना सीखा रही हैं.


विद्या बालन ने मास्क बनाने का बहुत ही सरल तरीका दिखाया है. विद्या ने वीडियो में कहा है कि जैसे कि पीएम मोदी ने कहा कि घरेलू मास्क का इस्तेमाल कीजिए, आप घरेलू मास्क साड़ियों से या स्कार्फ से भी बना सकते हैं. घेरलू मास्क से भी आप उतने ही सुरक्षित रहोगे जैसे की किसी और मास्क से रहते हैं. विद्या के दिखाए इस मास्क को हर कोई बना सकता है. इससे वो अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकता है. विद्या ने यह वीडियो हैशटैग अपना देश अपना मास्क और हैशटैग होम मेड मास्क के साथ शेयर किया है .





 विद्या बालन समय समय पर जागरूकता ला रही है , वे गरीब लोंगो की सहायता के लिए सभी से अपील करते हुए भी नजर आरही है . हालही में विद्या ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा किया था इस वीडियो में विद्या एक महिला सफाई कर्मचारी को बड़े ही प्यार से शुक्रिया कह रही थी है तो वैसे ही एक वीडियो में वे मेडिकल में काम कर रहे सारे स्टाफ को भी धन्यवाद दे रही थी.


विद्या जानती है कि इस समय मे सभी का हौसला बढ़ाने की जरूरत है और वे बखूब ही वे लोगों का हौसला बांधते हुए नजर आरही है और लोगों को सतर्क कर रही है कि अपने मास्क में ही अपनी सुरक्षा है .