Vidya Balan On Paa: एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्म इंडस्ट्री में अपने अलग-अलग रोल्स और कैरेक्टर्स के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में विद्या बालन ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाना उनके लिए आसान नहीं था. विद्या बालन ने कहा कि 'पा' में अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभाना उनके लिए आसान नहीं था, और फिल्म करने के लिए सहमत होने से पहले उन्हें कुछ समय लगा.
आर बाल्की द्वारा निर्देशित, 'पा' ने अमिताभ को 12 साल की उम्र में एक दुर्लभ स्थिति के साथ प्रोजेरिया के रूप में दिखाया गया था. एक इंटरव्यू में, विद्या ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ दोस्तों को स्क्रिप्ट भेजी और प्रोजेक्ट के लिए हामी भरने से पहले उनकी राय का इंतजार किया.
उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से कहा, "मुझे उस फिल्म के लिए हां कहने में काफी वक्त लग गया, क्योंकि जब बाल्की मेरे पास आए, तो सबसे पहले मैंने सोचा, 'यह किस तरह की कहानी है? वह पागल हैं'. और वह अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभाने के लिए मेरे पास क्यों आएंगे? यही एकमात्र स्क्रिप्ट थी जिसे मैंने अपने कुछ दोस्तों के साथ शेयर किया था. क्योंकि एक बार शुरुआती झटकों के खत्म होने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि यह एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है.''
विद्या ने आगे कहा, “एक अभिनेता के रूप में, मैं इसमें शामिल होना चाहती थी, लेकिन मैं चाहती थी कि कुछ लोग इसे पढ़ें और मुझे बताएं कि वे क्या सोचते हैं. और उन सबने कहा, 'हे मेरे परमेश्वर, तुझे यह करना ही होगा.' परन्तु मुझे हां कहने में थोड़ा समय लगा. यह एक इंस्टेंट फैसला नहीं था. लेकिन मैं अपनी गट फीलिंग की सुनी और फिल्म के लिए हां कहा.'' यहां बता दें कि विद्या बालन उम्र में अमिताभ बच्चन से काफी छोटी हैं. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन अभिनीत, 'पा' एक ब्लॉकबस्टर नहीं थी, लेकिन इसने क्रिटिक्स और दशर्कों का दिल जरूर जीता था. इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को काफीस सराहा गया और उन्हें इसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.
यह भी पढ़ें- TJMM Box Office: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'तू झूठी मैं मक्कार', दूसरे दिन की कमाई भी रही शानदार