International Women's Day : महिला दिवस के मौके पर यूं तो सभी स्टार्स अपने-अपने अंदाज में महिलाओं को इस दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस विद्या बालन ने बेहद अलग अंदाज में इस दिन की शुभकामनाएं दी हैं. विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. वैसे तो ये तस्वीर अपने आप में काफी कुछ बयां करती है लेकिन विद्या ने इसके साथ एक बेहद बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है.


विद्या ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आपको, मुझे और सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं. ये समय अपने आप को निखारने का है. यदि आपने ऐसा पहले कभी नहीं किया तो आज से शुरू करें. ये वक्त है खुद से प्यार करने का, अपने दिमाग, आत्मा और शरीर से प्यार करिए.'


विद्या ने लिखा, ''खुद से प्यार करने के लिए पतले होने का या गोरे होने का, हॉट होने का या स्मार्ट होने का इंतजार न करें. इसके लिए आपको और अमीर होने या सक्सेसफुल होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है.''


उन्होंने कहा कि ये ये वक्त ये समझने का है कि खुद से प्यार करने के लिए आपको इनमें से कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. आप आज ही सबसे बेस्ट हैं.आप आज, कल और आने वाले कल हमेशा ही बेहतरीन हैं. आपको किसी और से अपना कंपेरिजन करने की जरूरत नहीं है, व्यक्तिगत समाज में कोई बेस्ट कैसे हो सकता है.





विद्या बालन ने इस तस्वीर के बारे में लिखते हुए कहा कि ये तस्वीर मुझे बहुत इंस्पायरिंग लगी. आपको बता दें कि विद्या बालन खुद कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार हुई हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी खुद को इससे प्रभावित नहीं होने दिया समाज के सामने एक मिसाल पेश की.