नई दिल्ली: विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म 'कमांडो 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की है. फिल्म ने पहले 3 दिनों की कमाई के मामले में कमांडो और कमांडो 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. इसने 18 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'कमांडो 3' ने तीसरे दिन रविवार को 7.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इससे पहले इसने शनिवार को 5.64 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था और शुक्रवार को 4.74 करोड़ रुपये कमाए थे.
आपको बता दें कि कमांडो फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म ने पहले वीकेंड पर 11.15 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया था. इसके अलावा इस फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फिल्म कमांडो 2 ने 15.74 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि इसकी तीसरी कड़ी ने पिछली दोनों फिल्मों से अच्छी कमाई की है.
'कमांडो 3' में विद्युत जामवाल के अलावा अंगीरा धर, अदा शर्मा और गुलशन देवैश जैसे सितारे हैं. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है. आदित्य इससे पहले 'टेबल नंबर 21' और 'आशिक बनाया आपने' जैसी कामयाब फिल्में बना चुके हैं इसे विपुल अमृत लाल शाह और आशीश ए शाह ने प्रोड्यूस किया है.