Vidyut Jammwal ने Nandita Mahtani को 'कमांडो' के अंदाज में किया प्रपोज, तस्वीर शेयर कर फैंस को दी जानकारी
बॉलीवुड के फेमस एक्टर विद्युत जामवाल ने अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है. विद्युत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ इस बारे में जानकारी दी.
![Vidyut Jammwal ने Nandita Mahtani को 'कमांडो' के अंदाज में किया प्रपोज, तस्वीर शेयर कर फैंस को दी जानकारी Vidyut Jammwal proposes Nandita Mahtani in Commando style see pic Vidyut Jammwal ने Nandita Mahtani को 'कमांडो' के अंदाज में किया प्रपोज, तस्वीर शेयर कर फैंस को दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/bd2f2ab9371baf9b5e39c05bd09f5a44_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के फेमस एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) ने अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) को आज प्रपोज कर दिया है. विद्युत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ इस बारे में जानकारी दी. हाल ही में विद्युत और नंदिता एक दूसरे के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे. इस दौरान नंदिता के हाथ में एक चमचमाती रिंग देखी गई थी.
विद्युत जामवाल ने नंदिता को अनोखे अंदाज में प्रपोज किया है. उन्होंने एक आर्मी कैंप में 150 मीटर लंबी दीवार पर चढ़ाई की. इस दौरान उन्होंने नंदिता को शादी के लिए प्रपोज किया. विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर करते हुए लिखा कि उन्होंने नंदिता को 'कमांडो के तरीके से प्रपोज किया." इसके साथ ही उन्होंने रिंग का एक इमोजी भी लगाया. नंदिता ने भी फैंस के साथ ये ख़ुशी शेयर की.
बता दें कि विद्युत ने फिल्म कमांडो में शानदार एक्टिंग की थी. इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली थी. नंदिता और विद्युत के फैंस अब उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. विद्युत की इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर उन्हें बधाई दे रहे हैं.
पेशे से फैशन डिजाइनर हैं नंदिता
नंदिता पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने कई शो के लिए ड्रेस डिजाइन किए हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इससे पहले उन्होंने संजय कपूर से शादी की थी. हालांकि, बाद में उनका संजय से तलाक हो गया था. संजय कपूर ने बाद में करिश्मा कपूर से शादी की थी. लेकिन ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया था.
ये भी पढ़ें :-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)