एक्टर विद्युत जामवाल सोशल मीडिया पर कहा कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने उनको और उनकी फिल्मों को इग्नोर किया है. उन्होंने कहा कि हॉटस्टार ने सोमवार को हुए इवेंट में उनकी फिल्मों और उन्हें शामिल नहीं किया. कुल सात फिल्में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होंगी लेकिन इवेंट में सिर्फ पांच फिल्मों के कास्ट  को ही बुलाया गया. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म 'खुदा हाफिज' को निमंत्रण नहीं दिया गया.


विद्युत जामवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'निश्चित तौर पर ये एक बड़ा ऐलान है!! सात फिल्में रिलीज के लिए निर्धारित हैं, लेकिन सिर्फ पांच को प्रतिनिधित्व के योग्य माना गया है. दो फिल्में और हैं, उन्हें कोई आमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ. सफर अभी लंबा है. पहिया घूमता है.' वहीं दूसरी फिल्म 'लूटकेस' है, इसमें कुणाल खेमू लीड रोल में है.


यहां देखिए विद्युत जामवाल का ट्वीट-





इस इवेंट के अनाउंसमेंट पोस्टर में आलिया भट्ट, वरुण धवन, अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और अजय देवगन की तस्वीरें लगी हुई थी. विद्युत जामवाल ने ऐसे वक्त आपत्ति जताई है, जब ऑडियंस स्टार किड्स को स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए नए लोगों और आउटसाइडर्स को बाहर करने के मुद्दे पर बहस चल रही है. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से इस मुद्दे पर बहस और भी तेज हो गई है.


मिला रणदीप हुड्डा और जेनेलिया देशमुख का साथ


एक्टर रणदीप हुड्डा और जेनेलिया देशमुख ने विद्युत जामवाल का सपोर्ट किया है. रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'तुम्हें और हिम्मत मिले भाई विद्युत... फिल्म जब रिलीज होगी मैं जरूर देखूंगा.' वहीं, जेनेलिया देशमुख ने लिखा, 'हर फिल्म बहुत ही प्यार और मिठास के साथ बनाई जाती है और कई लोग इसमें अपना सबकुछ लगा देते हैं. थोड़ी इज्जज की चाह रखना उचित है, एक निमंत्रण की चाह रखना भी उचित है, कम से कम इसके बारे मे बता ही देते. लेकिन, कई जीवन उचित नहीं होता, आगे बढ़ते रहो मेरे दोस्त'


ये हैं सात फिल्में


बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सात नई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी. इसमें अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, आलिया भट्ट की  ‘सड़क 2’, अजय देवगन की ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’, अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’, सुशांत सिंह राजपतू की फिल्म ‘दिल बेचारा’, कुणाल खेमू की ‘लूटकेस’ और ‘खुदा हाफिज’ शामिल है.


सुशांत से रिश्ते को लेकर महेश भट्ट से लेती थी रिया, दोस्त की पोस्ट से हुआ ये बड़ा खुलासा