Vidyut Jammwal को Crakk ने कर दिया था कंगाल तो सर्कस में गुजारे 14 दिन! एक्टर बोले- 'तीन महीने में कर्जा उतर गया'
Vidyut Jammwal Joined Circus: 'क्रैक' विद्युत जामवाल की प्रोड्यूस की हुई पहली फिल्म थी. इस फिल्म के फ्लॉप होने के चलते एक्टर को काफी नुकसान हुआ जिसके बाद उन्होंने सर्कस जॉइन कर लिया था.
Vidyut Jammwal Joined Circus: एक्टर विद्युत जामवाल आखिरी बार अपनी इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'क्रैक- जीतेगा तो जिएगा' में दिखाई दिए थे. हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. 'क्रैक- जीतेगा तो जिएगा' में विद्युत ना सिर्फ बतौर एक्टर नजर आए थे, बल्कि वे इस फिल्म के को-प्रोड्यूसरन भी थे. ऐसे में फिल्म के फेल्यर का उनको भारी नुकसान हुआ और करोड़ा का कर्ज चढ़ गया था.
'क्रैक- जीतेगा तो जिएगा' विद्युत जामवाल की प्रोड्यूस की हुई पहली फिल्म थी. एक्टर ने हाल ही में जूम से बात करते हुए खुलासा किया कि 'क्रैक- जीतेगा तो जिएगा' से हुए नुकसान के बाद उन्होंने सर्कस जॉइन कर लिया था. इसके बाद महज तीन महीने में उनका सारा कर्ज उतर गया जो कि किसा चमत्कार से कम नहीं था.
View this post on Instagram
फ्लॉप हुई फिल्म तो हुआ करोड़ों का नुकसान
विद्युत जामवाल ने कहा- 'हाल ही में क्रैक थिएटर्स में रिलीज हुई और हमारी उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई. ये पहली बार था जब मैंने फिल्म प्रोड्यूस की थी. मैंने इसमें बहुत सारा पैसा खो दिया मेरे लिए सबसे अहम बात ये थी कि मैं इससे कैसे निपटूंगा. पैसे खोने के साथ बहुत सारी सलाह भी मिलती हैं. जिन लोगों ने अतीत में पैसा खोया है और दोस्त हैं, जो सच में आपकी परवाह करते हैं, इसलिए मेरे लिए सभी सलाह से अलग होना अहम था.'
सर्कस में शामिल हो गए थे विद्युत जामवाल
विद्युत ने आगे बताया- 'क्रैक की रिलीज के बाद मैं गया और मैं एक दोस्त के एक फ्रेंच सर्कस में शामिल हो गया. इन इलाइट लोगों के साथ मैंने लगभग 14 दिन बिताए. मैंने नट के साथ समय बिताया. नट वो इंसान होता है जो अपने शरीर को कुछ ऐसे लेवल तक पहुंचा सकता है जो लगभग नामुमकिन है. इसलिए जब मैं किसी नट को देख रहा होता हूं, तो मेरे दिमाग में ऐसा होता है कि ओह माय गॉड, कोई ऐसा कैसे हो सकता है.'
3 महाने ही उतर गया सारा कर्ज!
'क्रैक' एक्टर ने आगे कहा- 'जब मैं सर्कस में होता हूं तो मैं उस कमरे में सबसे छोटा इंसान होता हूं. मैंने उन लोगों के साथ कुछ समय बिताया और जब मैं मुंबई वापस आया, तब तक सब कुछ शांत हो चुका था. मैं घर वापस आया और बैठ गया और मैंने कहा कि ठीक है, मैंने इतने करोड़ खो दिए हैं और मुझे नहीं पता था कि मैं इसे कभी खोऊंगा तो क्या करें. फिर तीन महीने में मैं कर्ज से आजाद हो गया और ये चमत्कार है.'
ये भी पढ़ें: T20 World Cup जीतने पर छलके Amitabh Bachchan की आंखों से आंसू, बोले- 'मैच नहीं देखा, वरना हम हार जाते'