Khuda Haafiz Chapter 2: Vidyut Jammwal की इस फिल्म की रिलीज डेट में मेकर्स ने किए बदलाव, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
Khuda Haafiz Chapter 2 Release Date: विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म 'खुदा हाफ़िज़ चैप्टर 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. फिल्म जून के बजाय जुलाई में रिलीज होगी.
![Khuda Haafiz Chapter 2: Vidyut Jammwal की इस फिल्म की रिलीज डेट में मेकर्स ने किए बदलाव, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी Vidyut Jammwal's Khuda Haafiz Chapter 2 Release Date has been changed, actor informed to the fans by sharing Instagram post Khuda Haafiz Chapter 2: Vidyut Jammwal की इस फिल्म की रिलीज डेट में मेकर्स ने किए बदलाव, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/24125040/vi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vidyut Jammwal's Khuda Haafiz Chapter 2 Release Date: अपने धमाकेदार एक्शन अंदाज से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म 'खुदा खुदा हाफ़िज़ चैप्टर 2' को लेकर बड़ा अपडेट है. बेसब्री से फिल्म (Khuda Haafiz Chapter Release Date) का इंतज़ार करने वाले फैंस को ये खबर थोड़ा निराश कर सकती है. खबर है कि फिल्म के मेकर्स ने अब इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी है. पिछले महीने इस फिल्म को जून में रिलीज़ करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब इसकी रिलीज़ को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है.
विद्युत जामवाल की ये फिल्म अब अगले महीने यानी 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'खुदा हाफिज 2' की नई रिलीज डेट का ऐलान एक टीजर लॉन्च के साथ किया गया. नए टीजर में विद्युत जामवाल भारी बारिश के बीच एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीजर में विद्युत ठीक उसी अंदाज में एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके लिए उनके फैंस उनको बेहद पसंद करते हैं.
नई रिलीज डेट का ऐलान करते हुए विद्युत जामवाल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, वह हमेशा अपने परिवार के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा.
विद्युत जामवाल का इंस्टा पोस्ट:
View this post on Instagram
अब 'खुदा हाफिज चैप्टर 2', 8 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी. बता दें कि, पहले इस फिल्म को 17 जून को सिनेमा घरों में रिलीज़ होना था. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) भी मुख्य किरदार में हैं.इस फिल्म को फारूक कबीर ने डायरेक्ट किया है. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म (Action Thriller Film) साल 2020 में रिलीज हुई 'खुदा हाफिज' का सीक्वल (Khuda Haafiz Sequel) है.
ये भी पढ़ें
King of Bollywood: क्या Kartik Aaryan हैं नए 'किंग ऑफ बॉलीवुड', खत्म हो गया शाहरुख का स्टारडम?
Salman Khan का टाइगर 3 में होगा धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस, करोड़ों रुपये हो रहे खर्च
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)