Vidyut Jammwal: बॉलीवुड के मार्शल आर्ट्स किंग विद्युत जामवाल आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं. हाल ही में विद्युत जामवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विद्युत जामवाल बिना शर्ट के बर्फ में दफन हुए दिखाई दे रहे हैं. विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) के इस वीडियो को देखकर हर कोई अपने दांतों तले उंगुलियां दाबने पर मजबूर है. आखिर ऐसी क्या वजह रही, जो विद्युत को ऐसा खतरनाक कारनामा करना पड़ा, आइए जानते हैं.
विद्युत जामवाल ने किया खतरनाक स्टंट
विद्युत जामवाल का नाम विश्व के टॉप मार्शल आर्टिस्ट में शामिल है. अक्सर विद्युत जामवाल मार्शल आर्टस से संबंधित वीडियो को इंटरनेट पर साक्षा करते हैं. हाल ही में मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विद्युत बिना शर्ट के बर्फ में दबे हुए हैं. दरअसल विद्युत जामवाल का वीडियो उनकी मार्शल आर्ट कला है. इसके लिए विद्युत जामवाल ने अपने शरीर को 3 घंटे के लिए बर्फ के हवाले कर दिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्थिर मुद्रा में विद्युत जामवाल बड़ी ही ध्यान से इस मार्शल आर्ट कला को पूरा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर विद्युत जामवाल का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे विद्युत
सोशल मीडिया पर धांसू स्टंट वीडियो के जरिए सुर्खियां बटोरने वाले विद्युत जामवाल बहुत जल्द बडे़ पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. दरअसल विद्युत जामवाल की आने वाली फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 (Khuda Haafiz 2) सिनेमाघरो में 8 जुलाई को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के लिए सभी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां